अपडेटेड 18 December 2023 at 18:26 IST
पाकिस्तान में दाऊद पर सस्पेंस! इस बीमारी के कारण बिगड़ी थी तबीयत, काटनी पड़ी थी दो उंगलियां
दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरों से पहले दाऊद अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आया था।
Dawood Ibrahim Poisoned: 1993 में मुंबई में धमाके कर सैंकड़ों की जान लेने का दोषी दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल बीती रात सोशल मीडिया पर उसे 'अज्ञात' द्वारा जहर दिए जाने की खबर चल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि आतंकी दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
खबर में आगे पढ़ें:
- दाऊद को कौन सी बीमारी?
- कुछ दिन पहले पैर उंगलियां काटने की खबर आई थी
दाऊद को गैंग्रीन हुआ था
दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरों से पहले दाऊद अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आया था। खबर आई थी कि मुंबई हमले का मास्टरमांइड दाऊद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। इसमें गैंग्रीन नाम की बीमारी भी शामिल हैं। जिसके चलते कराची के अस्पताल में उसके पैर की दो उंगलियां काटनी पड़ी थी। लेकिन इसकी कोई पुष्टि हो सकी थी।
जिस बीमारी के चपेट में है दाऊद, वो गैंग्रीन क्या है?
गैंग्रीन एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्सों के ऊतक (टिश्यूज) नष्ट हो जाते हैं। जिसके चलते घाव बनता है और शरीर में फैलने से मरीज की हालत खराब होने लगती है। समय रहते इसका इलाज न हो तो मरीज की हालत खराब होने लगती है। अधिकतर मामलों में गैंग्रीन का मुख्य कारण शुगर बीमारी के रूप में सामने आती है। खबरों की मानें तो दाऊद इब्राहिम भी इस बीमारी से ग्रसित था। जिसके चलते उसके पैर में घाव बन गए थे। इससे उसकी दो उंगलियां काटनी पड़ी थीं।
ग्रैंगीन तीन तरह के होते हैं। इनमें गैस गैंग्रीन, सूखा गैंग्रीन, नम गैंग्रीन शामिल हैं। इसके लक्षणों की बात करें तो इसके प्रभावी होने से मरीज की त्वचा नीले रंग या काले रंग की हो जाती है, शरीर के उस हिस्से में दर्द बना रहता है, जिस जगह गैंग्रीन प्रभावी होता है, वो हिस्सा सुन्न हो जाता है और त्वचा से बदबूदार द्रव बहने लगता है।
पाकिस्तान में इंटरनेट भी बंद
एक ओर जहां पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दाऊद को जहर दिए जाने की चर्चा की जा रही है वहीं इस बीच एक और खबर है कि वहां इंटरनेट बैन कर दिया गया है। लाखों पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं। वहीं पाकिस्तान सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो रविवार (17 दिसंबर) की रात को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक वर्चुअल रैली करने वाले थे। सरकार ने इस रैली के डर से कि कहीं माहौल खराब न हो इसलिए रैली से पहले ही इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी हैं। वहीं कुछ लोग इसे दाऊद इब्राहीम से जोड़कर भी देख रहे हैं।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 18 December 2023 at 16:26 IST