अपडेटेड 19 January 2026 at 12:28 IST
Spain Train Collision: स्पेन में आमने-सामने टकराई दो हाई-स्पीड ट्रेन, हादसे में 21 लोगों की मौत; 100 से ज्यादा घायल
दक्षिणी स्पेन में भीषण ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा दक्षिणी स्पेन के कॉर्डोबा शहर के पास हुआ।
दक्षिणी स्पेन में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो हाई -स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई,जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा दक्षिणी स्पेन के कॉर्डोबा शहर के पास स्थानीय समयानुसार लगभग 19:45 बजे हुई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रैक से मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।
दक्षिणी स्पेन में भीषण ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भीषण हादसा तब हुआ जब एक हाई-स्पीड ट्रेन कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना पर दुख जताया है और घायलों की शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
स्पेन में आपस में भिड़ी दो हाई-स्पीड ट्रेन
रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन मलागा से मैड्रिड जा रही थी, तभी वह कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गई, दूसरी पटरी पर चली गई और मैड्रिड से हुएल्वा जा रही ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम एक डिब्बा चार मीटर नीचे ढलान पर लुढ़क गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों ने बताया क मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
टक्कर के बाद ट्रैक से नीचे गिरी कई डिब्बे
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की टक्कर एक ऐसे इलाके में हुई जहां तुरंत पहुंचना मुश्किल था, जिससे इमरजेंसी सेवाओं के लिए घटनास्थल तक पहुंचना में का। स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए कंबल और पानी लेकर आगे आए हैं। कॉर्डोबा के फायर फाइटर प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे और ट्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
21 की मौत 100 से ज्यादा घायल
स्पेन की मिलिट्री इमरजेंसी रिलीफ यूनिट्स और रेड क्रॉस सहित इमरजेंसी सेवाओं ने ट्रेन के अंदर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मिलकर काम किया है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा पीड़ितों को बचाया गया और इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 12:28 IST