अपडेटेड 19 December 2025 at 08:27 IST
Bangladesh Violence: उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू, ढाका समेत कई शहरों में भड़की हिंसा; आगजनी और पथराव में कई घायल
इंकलाब मंच के प्रमुख उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के दफ्तर समेत देश के प्रमुख अखबारों की बिल्डिंग में आग लगा दी है। हिंसक प्रदर्शन के कारण ढाका समेत कई शहर सुलग उठा है।
भारत विरोधी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने वाले कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश एक बार फिर सुलग उठा है। इंकलाब मंच के प्रमुख शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया, उन्हें एक हफ्ते पहले ढाका में गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था। 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है।
इंकलाब मंच ने गुरुवार को उस्मान हादी की मौत की पुष्टि की। हादी की मौत की खबर फैलते ही देश भर में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे। ढाका के शाहबाग चौराहे पर हजारों लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए और पोस्टर लहराते हुए अंतरिम सरकार पर हादी की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया। देखते-देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।
अखबार की बिल्डिंग में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और पथराव किए। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इंकलाब मंच के प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो (Prothom Alo) और डेली स्टार की बिल्डिंग में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया।
मोहम्मद यूनुस ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
हालात बेकाबू होने के बाद देश की अंतरिम सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। देश में सुलगी हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में शुक्रवार को हाई लेवल बैठक बुलाई है। हिंसा सिर्फ ढाका तक सीमित नहीं रही। राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर हमला कर आग लगा दी। अवामी लीग के कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया। चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थर फेंके गए।
उस्मान हादी को सिर में मारी गई थी गोली
बता दें कि शरीफ उस्मान हादी को एक हफ्ते पहले ढाका में गोली मारी गई थी। स्थानीय खबरों के अनुसार, 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार के दौरान सिर में गोली लगने के बाद से ही उस्मान हादी की हालत बहुत गंभीर थी। उन्हें एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया और सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सकता। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को उस्मान हादी की मौत की पुष्टि बयान जारी कर किया।
कौन थे शरीफ उस्मादी हादी?
हादी बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ जुलाई विद्रोह और संविधान बदलकर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने के अभियान के दौरान मशहूर हुए थे। उनके विद्रोह ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर कर दिया और उन्हें देश छोड़ने पर भी मजबूर कर दिया। उन्होंने खुद को भारत समर्थक राजनीति के एक कड़े विरोधी के रूप में पेश किया, अक्सर अवामी लीग और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी दोनों की आलोचना करते थे और चेतावनी देते थे कि पुराने तरीकों पर लौटना ज्यादा समय तक नहीं चलेगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 08:27 IST