अपडेटेड 24 April 2023 at 20:35 IST
S. Jaishankar भारत निर्मित नौका के चालू होने के अवसर पर गुयाना के राष्ट्रपति के साथ शामिल हुए
Jaishankar in Guyana : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ भारत निर्मित नौका एम ए लिशा को बेड़े में शामिल करने के कार्यक्रम में भाग लिया।
India Yachts in Guyana News : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ भारत निर्मित नौका एम ए लिशा को बेड़े में शामिल करने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस नौका से देश के सुदूर अंदरुनी क्षेत्रों में संपर्क बढ़ेगा और आर्थिक अवसर मिलेंगे। इस नौका को कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘एमए लिशा का मतलब मित्रता से है। कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित नौका इसकी व्यावहारिक अभिव्यक्ति है। इस नौका से गुयाना के भीतर संपर्क में वृद्धि होगी। इससे सुदूर अंदरुनी क्षेत्रों के लिए गतिशीलता और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारत और गुयाना के बीच पारंपरिक साझेदारी को समकालीन युग के लिए नया रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Karnataka Election: BJP नेताओं का कर्नाटक में जमावड़ा, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे रोड शो
जयशंकर ने ईद के मौके पर राष्ट्रपति अली के साथ रात्रिभोज में भाग लिया। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति इरफान अली द्वारा ईद के मौके पर दिये गये रात्रिभोज में भाग लिया। मेरी गुयाना यात्रा के दौरान गर्मजोशी से स्वागत के साथ ही आतिथ्य सत्कार के लिए उनका आभार व्यक्त किया।’’
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 24 April 2023 at 20:34 IST