अपडेटेड 15 March 2025 at 22:35 IST

रूस को शांति से किसी तरह के खिलवाड़ की इजाजत नहीं : ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने रूस के खिलाफ तथाकथित ‘गठबंधन’ को मजबूत करने के लिए शनिवार को 25 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से हुई एक बैठक की मेजबानी की।

ब्रिटेन पीएम कीर स्टार्मर | Image: X

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने रूस के खिलाफ तथाकथित ‘गठबंधन’ को मजबूत करने के लिए शनिवार को 25 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से हुई एक बैठक की मेजबानी की।

रूस तीन वर्ष से अधिक समय से यूक्रेन से युद्ध लड़ रहा है।

स्टॉर्मर ने लंदन में ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ से कहा, “हम पुतिन को राष्ट्रपति ट्रंप के समझौते से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दे सकते।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित शांति समझौते पर चर्चा के लिए बैठक में यूक्रेन, यूरोपीय संघ (ईयू), उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो), कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं के शामिल होने की उम्मीद थी।

यह बैठक अगले सप्ताह होने वाली सैन्य योजना सत्र से पहले हुई। ये सभी देश अगले सप्ताह होने वाली बैठक में क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सैन्य तैनाती की प्रकृति पर निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा, “अगर पुतिन शांति बहाली को लेकर गंभीर हैं, तो यह बहुत सरल है। उन्हें यूक्रेन पर अपने बर्बर हमलों को रोकना होगा और युद्ध विराम पर सहमत होना होगा। दुनिया देख रही है।”

स्टॉर्मर ने रूसी प्रशासन पर ट्रंप के 30-दिवसीय युद्ध विराम प्रस्ताव की ‘पूर्ण अवहेलना’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “इससे सिर्फ यह पता चलता है कि पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) शांति बहाली को लेकर गंभीर नहीं हैं। अगर रूस आखिरकार बातचीत करना चाहता है, तो हमें युद्ध विराम की निगरानी करने के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शांति स्थायी है। अगर वह (पुतिन) ऐसा नहीं करते हैं, तो हमें इस युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।”

स्टॉर्मर ने पुतिन पर युद्ध विराम से पहले “व्यापक अध्ययन” करने का आह्वान कर मामले को टालने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ कदम उठाते हुए देखने चाहती है, न कि अध्ययन या खोखली बयानबाजी और निरर्थक शर्ते। क्रेमलिन को मेरा संदेश इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता। यूक्रेन पर बर्बर हमले हमेशा के लिए बंद कर दें और अभी युद्ध विराम पर सहमत हो जाएं। तब तक हम शांति स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करते रहेंगे।”

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 22:35 IST