अपडेटेड 18 February 2024 at 08:09 IST
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के विरोधी नवलनी की मौत की हुई पुष्टि, परिवार को तुरंत शव लौटाने की हुई मांग
Russia News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी अलेक्सी नवलनी के मौत की पुष्टि हो गई है। नवलनी के प्रवक्ता किरा यर्मिश ने उनकी मौत कन्फर्म की।
Russia News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी अलेक्सी नवलनी के मौत की पुष्टि हो गई है। नवलनी के प्रवक्ता किरा यर्मिश ने उनकी मौत कन्फर्म की। इसके साथ ही उनकी टीम की ओर से तुरंत शव लौटाने की मांग की गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यरमिश ने रूसी अधिकारियों पर प्रक्रिया में देरी करने के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया।
पहले जेल सर्विस की ओर से ये जानकारी सामने आई थी कि रूसी राष्ट्रपति के आलोचक के नवलनी की मौत जेल में ही टहलने के दौरान ही मौत हो गई। किरा यर्मिश ने जेल की ओर से जारी स्टेटमेंट के बाद ही नवलनी की मौत की पुष्टि की।
मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
नवलनी की मौत किस वजह से हुई ये कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, जेल की ओर से जो भी जानकारी साझा की गई, उसके हिसाब से नवलनी को टहलने के दौरान असहजता महसूस हुई और फिर वो बेहोश हो गए। इसके बाद नवलनी की मौत हो गई।
मां को भेजी गई बेटे के मौत की जानकारी
अमेरिकी मीडिया की मानें तो प्रवक्ता किरा यर्मिश ने नवलनी की हत्या का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "एलेक्सी नवलनी की हत्या कर दी गई। एलेक्सी की मां को भेजे गए आधिकारिक संदेश के अनुसार, उनकी मौत 16 फरवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:17 बजे हुई।"
यर्मिश ने कहा, "हम मांग करते हैं कि एलेक्सी नवलनी का शव तुरंत उनके परिवार को सौंप दिया जाए।" हालांकि, नवलनी का शव अभी कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यर्मिश के अनुसार नवलनी की मां और वकील उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि प्राप्त करने के लिए 17 फरवरी, शनिवार को दंड कॉलोनी गए। यहां पहले रूसी विपक्षी नेता को रखा जा रहा था।
यर्मिश ने कहा, "उन्होंने दो घंटे तक इंतजार किया, जिसके बाद कॉलोनी का एक कर्मचारी उनके पास आया और बताया कि एलेक्सी नवलनी का शव सालेकहार्ड [पास के शहर] में था, जिसे रूसी संघ की जांच समिति के जांचकर्ताओं ने अब ले लिया और वे अब इस पर जांच कर रहे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 07:58 IST