अपडेटेड 14 September 2025 at 13:03 IST

Russia Ukraine War: 24 घंटे में यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, क्रेमलिन ने 340 यूक्रेनी ड्रोन गिराने का किया दावा

यूक्रेन ने एक रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने बीते 24 घंटे में 340 यूक्रेनी ड्रोन को गिरा दिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध | Image: Representational image

यूक्रेन ने रूस के ऊपर बड़ा हमला किया। रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेना ने पिछले 24 घंटों में 340 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं यूक्रेन ने एक रूसी तेल रिफाइनरी पर हमले की सूचना दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने इस दौरान तीन HIMARS रॉकेटों को रोक दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेनी कमांड पोस्ट, विदेशी सैन्य इकाइयों और ड्रोन भंडारण सुविधाओं पर भी हमले किए। इसके अलावा, रूसी सेना ने निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में नोवोनिकोलायेवका बस्ती पर भी नियंत्रण कर लिया। इस बीच, यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कुपियांस्क और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति उनके नियंत्रण में है।

रूस के चंगुल से यूक्रेन ने छुड़ाया अपना गांव

उन्होंने बताया कि रूसी सेना द्वारा कुपियांस्क तक कर्मियों को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइपलाइन के निकास बिंदु को भी यूक्रेनी सैनिकों ने सुरक्षित कर लिया है। यूक्रेनी सेना के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यूक्रेनी सेना ने निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के एक गांव को रूसी नियंत्रण से मुक्त कर लिया है।

इसके अलावा, रूसी सेना ने निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में नोवोनिकोलायेवका बस्ती पर नियंत्रण कर लिया है। इस बीच, यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कुपियांस्क और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति उनके नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि रूसी सेना द्वारा कुपियांस्क तक कर्मियों को पहुँचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइपलाइन के निकास बिंदु को भी यूक्रेनी सैनिकों ने सुरक्षित कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: 'अरे तू होता कौन?', ट्रंप के भारत-पाक सीजफायर के दावे को लेकर भड़के ओवैसी, अमेरिकी राष्ट्रपति की लगा दी क्लास, Video

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 12:00 IST