अपडेटेड 22 May 2025 at 23:49 IST
'आप मानवता और न्याय के विरोध में...' US में इजरायली लोगों की हत्या पर फूटा PM नेतन्याहू का गुस्सा, फ्रांस, कनाडा और UK की लगाई क्लास
US में इजरायली लोगों की हत्या पर PM बेंजामिन नेतन्याहू का गुस्सा फूटा। उन्होंने फ्रांस, कनाडा और UK की क्लास लगा दी।
अमेरिका के वाशिंगटन में आज दो इजरायली कर्मचारियों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसपर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का गुस्सा फूटा। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ इजरायल की लड़ाई का विरोध कर रहे देशों की भी जमकर क्लास लगा दी। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अगर आपको हत्यारे, बलात्कारी धन्यवाद कह रहे हैं, तो आप मानतवात और न्याय के विरोध में खड़े हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "कल रात वाशिंगटन में कुछ भयानक हुआ। एक क्रूर आतंकवादी ने एक युवा सुंदर जोड़े- यारोन लिशिंस्की और सारा मिलग्रिम को निर्ममता से गोली मार दी। मैं राष्ट्रपति मैक्रोन, प्रधानमंत्री कार्नी और प्रधानमंत्री स्टारमर से कहता हूं कि जब सामूहिक हत्यारे, बलात्कारी, शिशु हत्यारे और किडनैपर आपको धन्यवाद देते हैं, तो आप न्याय के गलत पक्ष पर हैं। आप मानवता के गलत पक्ष पर हैं और आप इतिहास के गलत पक्ष पर हैं।"
बंधकों की रिहाई को लेकर क्या बोले पीएम नेतन्याहू?
वहीं हमास के चंगुल में फंसे बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली पीएम ने कहा, "जहां तक बंधकों की बात है, हम उन्हें सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मैं और अधिक लोगों को बाहर निकालने के लिए एक अस्थायी युद्धविराम के लिए तैयार हूं, लेकिन हम मांग करते हैं, और आपको भी मांग करनी चाहिए, कि हमारे सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए। और इसलिए हर सभ्य देश को इसकी मांग करनी चाहिए। हम सब मिलकर जीतेंगे और बर्बरता पर सभ्यता की जीत देखेंगे।"
इजरायल के खिलाफ खड़े देशों पर गरजते हुए पीएम नेतन्यहू ने कहा कि वह फिलिस्तीनी राज्य नहीं चाहते। वह यहूदी राज्य को नष्ट करना चाहते हैं। वह उन यहूदी लोगों का सफाया करना चाहते हैं, जो 3,500 सालों से इजरायल की धरती पर रह रहे हैं।
'आसान सा सच कैसे नहीं समझ पा रहे फ्रांस, कनाडा-UK'
उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी नहीं समझ पाया कि यह आसान सा सच फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों के नेताओं को कैसे समझ में नहीं आता। वे अब फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना करने और इन हत्यारों को अंतिम पुरस्कार देने की मांग कर रहे हैं। 18 सालों तक हमारे पास एक वास्तविक फिलिस्तीनी राज्य था। इसे गाजा कहा जाता है। और हमें क्या मिला? शांति? नहीं। हमें होलोकॉस्ट के बाद से यहूदियों का सबसे क्रूर नरसंहार मिला।
उन्होंने कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होगा कि हमास ने राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्रियों स्टारमर और कार्नी को इस मांग के लिए धन्यवाद दिया कि इजरायल गाजा में अपना युद्ध तुरंत समाप्त करे। हमास ने उन्हें धन्यवाद देकर सही किया। क्योंकि अपनी मांग जारी करके - जिसमें इजरायल के खिलाफ प्रतिबंधों की धमकी दी गई थी, हमास के खिलाफ नहीं - इन तीनों नेताओं ने प्रभावी रूप से कहा कि वे चाहते हैं कि हमास सत्ता में बना रहे। वे चाहते हैं कि इजरायल पीछे हट जाए और स्वीकार करे कि हमास की सामूहिक हत्यारों की सेना बच जाएगी, फिर से बनेगी और 7 अक्टूबर के नरसंहार को बार-बार दोहराएगी क्योंकि हमास ने यही करने की कसम खाई है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 23:49 IST