अपडेटेड 21 August 2024 at 07:14 IST
आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर PM मोदी, पहले पोलैंड फिर यूक्रेन की करेंगे यात्रा; जानिए शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि 21 अगस्त से तीन दिन की विदेश यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी 21-22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर जाएंगे।
PM Modi Poland-Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि 21 अगस्त से तीन दिन की विदेश यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी 21-22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव का भी दौरा करेंगे।
बता दें कि 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं। उनसे पहले मोरारजी देसाई ने साल 1979 में इस देश का दौरा किया था। इसके अलावा यूक्रेन के इतिहास में भी पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री कीव जा रहा है। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब तक नहीं थमा है। ऐसे में पीएम मोदी के युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के दौरे की ओर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। मालूम हो कि पिछले महीने जुलाई में पीएम मोदी रूस दौरे पर गए थे।
भारतीय समुदाय बेसब्री से कर रहे इंतजार
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर पोलैंड में मौजूद भारतीयों के बीच भारी उत्साह है। सभी प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य जेनिश मेरानी ने कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरा संदेश है कि भारत और यूरोप के बीच संबंध और मजबूत किए जाएं। उनकी यात्रा से व्यापार बढ़ेगा, छात्रों की आमद भी बढ़ेगी।"
एक अन्य भारतीय समुदाय के सदस्य सौरभ ने कहा, "मैं मुंबई से हूं, मैं 7 साल पहले पढ़ाई के लिए पोलैंड आया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैंने यहां अपना काम शुरू किया। 40 साल से अधिक समय हो गया है, कोई भी भारतीय राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पोलैंड नहीं आया है। हम सभी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारत-पोलैंड संबंध और मजबूत होंगे।"
पोलैंड के बाद जाएंगे यूक्रेन
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस सप्ताह 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद वह 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा भी करेंगे। यह वह दौरा होगा, जिस पर दुनियाभर की नजरें रहेंगी।
पीएम मोदी के दौरे पर टिकी नजरें
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी उन गिने-चुने दिग्गज नेताओं में शामिल होंगे, जो यूक्रेन की यात्रा करेंगे। यह एक ऐतिहासिक दौरा होगा, क्योंकि राजनयिक संबंध स्थापित होने के 30 से अधिक वर्षों में यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेगा। यह यात्रा नेताओं के बीच हाल की उच्च स्तरीय बातचीत पर आधारित होगी। युद्ध के बीच यूक्रेन की लंबे समय से नजरें पीएम मोदी पर हैं। ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को इस दौरे से काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape: SC की अपील- डॉक्टर काम पर लौटें, अगर सुरक्षा को लेकर है शंका तो यहां करें मेल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 07:13 IST