अपडेटेड 6 April 2025 at 00:07 IST
1996 की क्रिकेट विश्वकप विजेता श्रीलंकाई टीम से मिले पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेट विश्वविजेता के उन खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा की जिन्होंने श्रीलंका को 1996 विश्वकप दिलाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मौजूदा समय श्रीलंका के दौरे पर हैं। श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पीएम मोदी का श्रीलंका के आगमन पर शानदार स्वागत किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान 1996 क्रिकेट विश्वकप विजेता श्रीलंकाई से क्रिकेट टीम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने क्रिकेटर्स के साथ मुलाकात वाली फोटो अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से कई मुद्दों पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेट विश्वविजेता के उन खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा की जिन्होंने 1996 विश्वकप में श्रीलंकाई टीम को आईसीसी के इस टूर्नामेंट में लीग से लेकर फाइनल तक बिना एक भी मैच हारे विश्वकप जैसा बड़ा खिताब जीता था। इन तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, ‘क्रिकेट कनेक्ट! 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस साल विश्व कप जीता था। इस टीम ने अनगिनत फैंस की कल्पना को जीत लिया!’
ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका ने जीता था खिताब
17 मार्च 1996 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 22 गेंदे शेष रहते 7 विकेट से हराकर विश्वकप अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मार्क टेलर की 74 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। श्रीलंका को ये विश्वकप जीतने के लिए 50 ओवर में 242 रन बनाने थे। जिसे श्रीलंकाई टीम ने महज 46.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। श्रीलंका की ओर से अरविंदा डी सिल्वा ने नाबाद 107 रन और असंका गुरुसिंहा के 99 गेंदों में 65 रन तथा कप्तान अर्जुन रणतुंगा के 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 23:51 IST