अपडेटेड 13 February 2024 at 21:10 IST

'उस पहली मुलाकात में... वो 140 करोड़ भारतीय का स्वागत था', जब पहली UAE यात्रा को PM मोदी ने किया याद

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, जब मै यहां आया तो वो मेरा स्वागत नही था, वो यहां (आबू धाबी) रह रहे 140 करोड़ भारतीयों का स्वागत था।

यूएई में पीएम मोदी | Image: Youtube

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले भी लगाया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, जब मै यहां आया तो वो मेरा स्वागत नही था, वो यहां (आबू धाबी) रह रहे 140 करोड़ भारतीयों का स्वागत था। 

यूएई के सर्वोच्चय नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह भी मेरा सौभाग्य है कि यूएई ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। आप सभी का सम्मान है।

'अहलान मोदी' कार्यक्रम में मोदी का अभिभाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के बीच 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। यह कार्यक्रम जायद सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आप लोग यूएई के कोने-कोने से आए और भारत के भी अलग-अलग राज्यों से आए। लेकिन, सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर सांस कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर आवाज कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।

यह भी पढ़ें- 'जिस जमीन पर तुम लकीर खींच दोगे वो मंदिर के लिए दे दूंगा', जब UAE की दोस्ती की PM मोदी ने दी मिसाल

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 February 2024 at 21:03 IST