अपडेटेड 18 May 2023 at 19:56 IST
Imran Khan और उनके नेताओं पर आर्मी एक्ट की तैयारी, कईयों ने छोड़ा साथ
9 मई को हिंसा करने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाएगी। सेना ने इस मामले में PTI के नेताओं के खिलाफ एक्शन की बात भी कही है। इसके बाद इमरान के सहयोगी उन्हें छोड़कर जाने लगे।
Pakistan PTI Leaders: पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) और सेना (PAK Army) आमने सामने हैं। पाक सेना 9 मई को हुई हिंसा को लेकर एक्शन मोड में है। सेना ने कहा है कि वह 9 मई को हिंसा करने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाएगी। सेना ने इस मामले में PTI के नेताओं के खिलाफ एक्शन की बात भी कही है। सेना के ऐलान के बाद इमरान खान के सहयोगी उन्हें छोड़कर जाने लगे हैं। इमरान के कई नेताओं ने आर्मी एक्ट के डर से उनका साथ छोड़ दिया है।
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कराची से सांसद महमूद मौलवी नेह 16 मई को सांसदी के साथ पार्टी छोड़ दी। महमूद ने 9 मई को ब्लैक डे कहा था। मौलवी ने कहा था कि वह सेना के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। वह पार्टी (PTI) के सैन्य विरोधी अभियानों में कभी भी शामिल नहीं हो सकते हैं। मौलवी का यह बयान PTI नेताओं के उपर आर्मी एक्ट में मुकदमा चलाए जाने वाली खबरों के बाद आया है।
एक और PTI नेता ने छोड़ा इमरान का साथ
पाकिस्तानी समाचार एजेंसी DAWN के अनुसार, PTI नेता मलिक अमीन असलम ने भी 18 मई को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि पार्टी एक "विनाशकारी" रास्ते पर चल पड़ी है, यह कहते हुए कि वह इससे कोई लेना-देना नहीं चाहते हैं। इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज मैं पीटीआई छोड़ रहा हूं।
डॉन ने बताया, इससे पहले दक्षिण पंजाब के पीटीआई नेताओं ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में हुई हिंसा खासकर सैन्य प्रतिष्ठानों पर की निंदा की। मुल्तान प्रेस क्लब में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 10 PTI नेताओं के साथ मुहम्मद अशरफ खान रिंद, मुहम्मद अवोन हमीद, सरदार कैसर अब्बास खान मगसी, अब्दुल हाय दस्ती, मलिक मुजतबा मैतला, नियाज हुसैन खान, मियां आलमदार अब्बास कुरैशी, सरदार कैसर अब्बास खान मगसी, मुहम्मद सज्जाद और जहीरुद्दीन खान ने इन हमलों की निंदा की।
इन नेताओं ने कहा, “हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम इस हिंसा का कभी हिस्सा नहीं थे और भविष्य में भी कभी नहीं होंगे। यह हमारी सेना है। पूरा देश सेना के पीछे खड़ा है।"
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 18 May 2023 at 19:55 IST