अपडेटेड 25 April 2025 at 00:11 IST

Pahalgam Terror: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आखिरकार कनाडा की खुली नींद, 36 घंटे बाद प्रधानमंत्री का आया बयान

Pahalgam Terror:पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आखिरकार कनाडा की नींद खुली। 36 घंटे बाद प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का बयान आया।

पहलगाम हमले के 36 घंटे बाद आया कनाडाई पीएम का बयान। | Image: AP

पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की दुनिया के तमाम देशों ने कड़ी निंदा की जा रही है। अमेरिका, रूस से लेकर जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया और UAE तक सभी देशों ने हमले पर दुख जताया। इतना ही नहीं, कई देश के नेताओं ने पीएम मोदी सेफोन पर बातचीत भी की। हैरानी की बात ये है कि चीन तक ने आतंकी हमले की निंदा की, लेकिन कनाडा की नींद अब खुली है। हमले के करीब 36 घंटे बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने हमले पर प्रतिक्रिया दी है।

कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं, यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य है जिसमें, निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं। कनाडा इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

तुर्किए ने भी हमले की निंदा की

बता दें, G7 देशों में से कनाडा इकलौता ऐसा देश था, जिसने हमले पर कोई बयान नहीं दिया। तुर्किए अक्सर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के खिलाफ बयानबाजी करता नजर आता है, लेकिन उसने भी इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। तुर्किए ने इसे ‘क्रूर आतंकी कृत्य’ बताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। हमले को लेकर तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने कहा कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए झटका है।

हमले पर चीन ने क्या कहा?

चीनी दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना, घायलों और शोक संतप्त परिवार के लिए सहानूभूति। सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करें।

इन देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को किया फोन

पीएम मोदी ने अपनी कूटनीतिक फैसले और विकास के रास्ते पर भारत की रफ्तार बढ़ाकर ग्लोबल लीडर के रूप में लोकप्रियता हासिल की है। इस बीच तमाम देश पहलगाम हमले को लेकर भारत के साथ खड़े हैं। तभी तो इजरायल के पीएम नेतन्याहू हों, या फिर नेपाल, जापान और अमेरिका, सभी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।"

पीएम मोदी से बातचीत में क्या बोलीं इटली की PM मेलोनी?

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इटली का पूरा समर्थन व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके फोन कॉल और आतंकवाद तथा इसके पीछे के लोगों के खिलाफ समर्थन के स्पष्ट संदेश की सराहना की। भारत और इटली आतंकवाद विरोधी प्रयासों को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों सहित मिलकर काम करना जारी रखेंगे।  

इसे भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान की बर्बादी तय... हमले के बाद भारत-पाक में बढ़ा तनाव तो नेतन्याहू समेत किन नेताओं ने PM मोदी को किया फोन?
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 00:11 IST