अपडेटेड 26 November 2025 at 07:15 IST

नेतन्याहू के भारत दौरे की नई तारीख का जल्द होगा ऐलान, इजरायली PMO ने भारत की सुरक्षा पर जताया भरोसा, PM मोदी को लेकर कही ये बात

बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बड़ी बात कही है। इसके साथ ही भारत की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सारे अफवाहों को भी खारिज कर दिया है।

पीएम मोदी-नेतन्याहू | Image: X

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से उनके भारत दौरे के को लेकर बयान जारी किया गया है। इजरायली PMO ने सोशल मीडिया के उन सभी अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के लाल किले के पास हाल ही में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते नेतन्याहू ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है। वहीं, बयान में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही है।

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा फिलहाल टल गया है। वो दिसंबर में इंडिया आने वाले थे, लेकिन उनकी इस यात्रा को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है।नेतन्याहू की भारत यात्रा टलने का दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन जोड़ा जा रहा था और ये भी कहा जा रहा था कि सुरक्षा कारणों से इसे दौरे को टाला गया है। मगर इन सारी अफवाहों को इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने खारिज कर दिया है।

इजरायली PMO ने क्या कहा?

बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, भारत और प्रधानमंत्री के साथ इजराइल का रिश्ता बहुत मजबूत है। नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भी मजबूत रिश्ता है।PM मोदी के अंडर भारत की सुरक्षा पर PM नेतन्याहू  को पूरा भरोसा है और टीमें पहले से ही नई विजिट डेट को कोऑर्डिनेट कर रही हैं।

कब आने वाले थे नेतन्याहू भारत

बता दें कि नेतन्याहू 7 साल के बाद भारत के दौरे पर आने वाले थे। इससे पहले उन्होंने 2018 में देश की यात्रा की थी। उन्होंने 14 से 19 जनवरी 2018 तक की 6 दिवसीय यात्रा की थी। वहीं, पीएम मोदी 2017 में इजरायल गए थे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दिसंबर में प्रस्तावित भारत यात्रा फिलहाल टाल है। वैसे इससे पहले भी नेतन्याहू के भारत दौरे को रद्द किया जा चुका है। हालांकि, इजरायली PMO ने स्पष्ट किया कि दोनों देश दौरे की नई तारीख तय करने में लगे हैं और नेतन्याहू को भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी नहीं आएंगे भारत, दौरा फिर टला, दिल्ली ब्लास्ट से है कनेक्शन
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 07:15 IST