अपडेटेड 28 December 2025 at 09:30 IST

Myanmar Election: गृह युद्ध के बीच म्यांमार में पहले चरण के लिए आज वोटिंग, 5 साल बाद हो रहे चुनाव में आधा देश नहीं ले रहा हिस्सा; जानें वजह

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आम चुनाव के लिए आज, 28 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। गृह युद्ध के बीच हो रहे चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने सवाल उठाए हैं।

Myanmar Election 2025 | Image: ANI

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आम चुनाव के लिए आज, 28 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। गृह युद्ध के बीच म्यांमार में हो रहे चुनाव की निगरानी सेना कर रही है। सैन्य सरकार 5 साल बाद यह चुनाव का रही है। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। मगर इस चुनाव में आधा देश हिस्सा नहीं ले पाएगा। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।

म्यांमार की चुनी हुई सरकार को गिराने के लगभग पांच साल बाद, सैन्य जुंटा देश में चुनाव करा रही है। यह चुनाव फरवरी 2021 में सत्ता पर कब्जा करने के बाद जुंटा द्वारा आयोजित पहला देशव्यापी चुनाव है। इस तख्तापलट के कारण देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और गृह युद्ध शुरू हो गया, जो अब भी जारी है। सेना ने दावा किया है कि यह चुनाव लोकतंत्र की वापसी का रास्ता साफ करेगा। हालांकि, विपक्षी समूहों और मानवाधिकार संगठनों ने इस वोट को जुंटा के लगातार शासन को वैध बनाने के लिए उठाया गया कदम बताकर खारिज कर दिया है।

5 साल बाद म्यांमार चुनाव

यह चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं जब म्यांमार की सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता, जिनकी सरकार को फरवरी 2021 में सेना ने गिरा दिया था, अभी भी जेल में हैं। उनकी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) को भंग कर दिया गया है, जिससे वह राजनीतिक प्रक्रिया से प्रभावी रूप से बाहर हो गई है। एक नए कानून के तहत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो चुनाव की आलोचना या प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयासों को अपराध बता रहे थे। मीडिया के अनुसार, चुनावी माहौल सैन्य जुंटा के पक्ष में बहुत ज्यादा झुका हुआ है, जिसमें बैलेट पर जुंटा से जुड़ी या समर्थित पार्टियों का दबदबा है।

तीन चरणों में होंगे मतदान

देश के कुछ हिस्सों में रविवार को पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं, जिसमें दूसरे चरण के लिए 11 जनवरी और तीसरे चरण के लिए 25 जनवरी को वोटिंग होगी। अधिकारियों ने यह घोषणा नहीं की है कि चुनाव परिणाम किस तारीख को जारी किए जाएंगे। गृह युद्ध के कारण म्यांमार का बड़ा हिस्सा चुनाव में हिस्सा नहीं पाएगा। बड़े राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध है, कई नेता जेल में हैं और गृहयुद्ध के कारण देश के बड़े हिस्से में वोटिंग संभव नहीं है।

आधा देश नहीं ले पाएगा चुनाव में हिस्सा

सैन्य शासन ने चुनाव को चरणबद्ध तरीके से संपन्न कराने का फैसला लिया है। मगर 330 में से केवल 274 टाउनशिप में वोटिंग होगी। कई इलाकों को अस्थिर बताकर चुनाव से बाहर रखा गया है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, जुंटा बलों और जातीय सशस्त्र समूहों और लोकतंत्र समर्थक लड़ाकों के बीच लगातार झड़पों के कारण कई क्षेत्रों में, खासकर सीमावर्ती इलाकों और मध्य म्यांमार के कुछ हिस्सों में वोटिंग असंभव हो गई है।

यह भी पढ़ें: 'रूस फिर से आक्रमण नहीं करेगा', ट्रंप के साथ बैठक से पहले बोले जेलेंस्की

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 09:30 IST