अपडेटेड 30 December 2025 at 12:56 IST

दो हिंदू युवकों की हत्या के बाद भारत-बांग्लादेश में बढ़ी तल्खी, लेकिन मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान के साथ क्या पका रहे खिचड़ी?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर से मुलाकात की। अब इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। मुलाकात पर यूनुस ने क्या कहा जानते हैं?

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर इमरान हैदर ने मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की | Image: X@ChiefAdviserGoB

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार हमले के बाद अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस लगातार सवालों के घेरे में हैं। देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मगर वहां की अंतरिम सरकार हकीकत को स्वीकार कर देश में शांति व्यवस्था की पहल करने के बजाय पाकिस्तान के साथ खिचड़ी पका रहे हैं। मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर से मुलाकात की है। अब इस मुलाकात की हर तरफ चर्चा हो है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने रविवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर से स्टेट गेस्ट हाउस जामुना में शिष्टाचार मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, उड्डयन क्षेत्र और सांस्कृतिक-शैक्षणिक-चिकित्सा आदान-प्रदान को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

यूनुस ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से की मुलाकात

मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहम्मद यूनुस ने अपने X पोस्ट में लिखा, पाकिस्तानी उच्चायुक्त इमरान हैदर के साथ सांस्कृतिक, शैक्षणिक और Medical Exchanges को विस्तार देने पर बात हुई, ताकि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हों। मीटिंग के दौरान, दोनों पक्षों ने हर क्षेत्र में अपने सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इन मुद्दों पर दोनों देशों में हुई बातचीत

इस मुलाकात पर पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, और दोनों देशों के बिजनेस समुदाय सक्रिय रूप से नए निवेश के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी काफी बढ़ोतरी पर जोर दिया, और कहा कि बांग्लादेशी छात्रों ने पाकिस्तान में उच्च शिक्षा के अवसरों में, खासकर मेडिकल साइंस, नैनोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

हैदर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उसके प्रमुख अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, और बताया कि पाकिस्तान ट्रांसप्लांट से संबंधित मेडिकल क्षेत्रों में ट्रेनिंग और शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश में बढ़ी नजदीकियांं

चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने दोनों देशों के बीच बढ़ते मेलजोल का स्वागत किया और सार्क सदस्य देशों के बीच यात्राओं के साथ-साथ सांस्कृतिक, शैक्षिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान के महत्व पर जोर दिया। प्रोफेसर यूनुस ने बांग्लादेश-पाकिस्तान व्यापार को और बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि हैदर के कार्यकाल के दौरान, दोनों देश निवेश और संयुक्त उद्यम व्यवसायों के लिए नए रास्ते तलाशेंगे।

वहीं, पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने कहा कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। मीटिंग में SDG को ऑर्डिनेटर और सीनियर सेक्रेटरी लामिया मोर्शेद भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें: Pakistan: TTP के निशाने पर पाकिस्तानी सेना, खैबर पख्तूनख्वा में एक बाद एक किए 9 हमले; ऑपरेशन अल खंदक जारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 12:56 IST