अपडेटेड 20 December 2025 at 18:55 IST

'24 घंटे का समय है...', उस्मान हादी के साथी ने यूनुस सरकार को दिया अल्टीमेटम, बांग्लादेश में थमेगी हिंसा या और सुलगेगी आग?

Bangladesh: शनिवार को छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस बीच यूनुस सरकार पर भी दबाव बढ़ गया है। इंकलाब मंच की ओर से सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और हत्यारों के नाम सार्वजनिक करने की मांग उठी है।

उस्मान हादी, मोहम्मद यूनुस | Image: X, AP

Bangladesh news: बांग्लादेश के प्रमुख छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी के परिसर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी हादी भी वहां पहुंचे और इस दौरान भावुक भी नजर आए। इस बीच इंकलाब मंच की ओर से अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

इंकलाब मंच के प्रमुख शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार, 18 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। इससे एक हफ्ते पहले उन्हें ढाका में गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए। ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़की।

यूनुस ने किए उस्मान हादी के गुणगान

आज, 20 दिसंबर को लाखों लोगों की मौजूदगी ने उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। संसद के दक्षिणी प्लाज पर नमाज-ए-जनाजा पढ़ा गया। उस्मान हादी के बड़े भाई अबू बक्र सिद्दीकी ने जनाजे की नमाज पढ़ाई।

इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने हादी को 'वीर' बताते और कहा कि उस्मान हादी सभी के दिलों में बसते हैं। आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। बांग्लादेश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

यूनुस ने आगे कहा कि उस्मान हादी कही नहीं जा रहे हैं। उनके विचार, उनके संदेश हमेशा लोगों के मन और कानों में गूंजते रहेंगे। देश के लोग और आने वाली हर पीढ़ी उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करती रहेगी।

सरकार को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

एक ओर यूनुस को उस्मान हादी के गुणगान करते देखा गया। दूसरी तरफ उनकी सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी मिल गया है। इंकलाब मंच से जुड़े हादी के सहयोगी अब्दुल्ल अल जबेर ने यूनुस सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार अगले 24 घंटे में सार्वजनिक रूप से यह साफ करें कि हादी की हत्या के कौन लोग जिम्मेदार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए।

उस्मान हादी की मौत गुरुवार, 18 दिसंबर को सिंगापुर में मौत हुई। इससे एक हफ्ते पहले ढाका के पुराना पल्टन इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर गोली चलाई थी। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। ढाका समेत कई शहरों में  हिंसा भड़की।

कौन थे शरीफ उस्मान हादी?

उस्मान हादी इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे। बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई 2024 में हुए विद्रोह के बाद वो एक प्रमुख नेता के रूप भी उभरे थे। इंकलाब मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है, जो घोर रूप से भारत विरोधी है। फरवरी 2026 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने हैं, जिसके उस्मान हादी उम्मीदवार थे। उन्होंने ढाका-8 से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

कुछ दिनों पहले हादी एक नक्शे के चलते भी सुर्खियां में आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक तथाकथित ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा सर्कुलेट किया, जिसमें भारतीय इलाके के कुछ हिस्से को शामिल कर दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें: चौतरफा आलोचना के बाद खुली मोहम्मद युनूस की नींद, बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या मामले में 7 गिरफ्तार; अंतरिम सरकार ने दी ये चेतावनी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 18:55 IST