अपडेटेड 19 January 2026 at 22:31 IST

Kabul Blast: बम धमाके से दहली अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, होटल में ब्लास्ट; कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Afghanistan, Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल भीषण बम धमाके से दहल उठी है। विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। तालिबान ने विस्फोट की पुष्टि की।

Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। काबुल के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माने जाने वाले शहर-ए-नवा इलाके में भीषण बम धमाका हुआ है। ब्लास्ट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके में धमाका

शहर-ए-नव इलाके में विदेशी नागरिक रहते हैं और जिसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। उन्होंने घटना से जुड़ी बाकी डिटेल बाद में जारी करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि विस्फोट काबुल के शहर-ए-नव इलाके में स्थित एक होटल/रेस्तरां में हुआ है। यहां बड़ी संख्या में विदेशी रहते हैं और इसे राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है।

राहत और बचाव कार्य जारी

धमाके की सूचना मिलने के बाद मौके पर तालिबान के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, तालिबानी सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच में जुट गई हैं। 

काबुल ब्लास्ट के कई वीडियो भी आए सामने

काबुल में हुए इस धमाके की कुछ वीडियो भी सामने आई है, जिसमें विस्फोट के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची गई। वीडियो में ब्लास्ट के बाद सड़क पर लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने जोरदार धमाके और धुएं को उठते हुए देखा। धमाके में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए हैं, ये संख्या अभी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: नितिन नबीन बने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP ने कई दिग्गजों को छोड़ युवा नेता पर क्यों खेला दांव? 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 19:40 IST