अपडेटेड 27 December 2025 at 07:29 IST
जापान में बड़ा सड़क हादसा, एक्सप्रेसवे पर टकराई एक के बाद एक 50 से अधिक गाड़ियां, सामने आया भयानक VIDEO
जापान में एक्सप्रेस-वे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर रही कि गाड़ियों में तुरंत आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Japan Accident : जापान एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा और भयावह हादसा हो गया है। यहां 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है और तकरीबन 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जापान के गुन्मा प्रांत के मिनाकामी में कानेत्सु एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आउटबाउंड लाइन पर 50 से ज्यादा कारें और ट्रक आपस में टकराए। इस टक्कर में कई वाहन एक के ऊपर एक चढ़ गए। इसी के बाद अचानक कई वाहनों में आग लग गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया । इस दौरान आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
अब तक की सामने आई जानकारी के अनुसार, इस हादसे की वजह से हालात इतने बिगड़ गए कि हाईवे दोनों तरफ से पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर मीलों लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद प्रशासन की ओर से इस रास्ते पर जाने से बचने और वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी गई।
हादसे का भयावह वीडियो आया सामने
इस हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण टक्कर के बाद गाड़ियां आग का गोला बन गई। देखते ही देखते सभी गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 07:29 IST