अपडेटेड 20 April 2025 at 16:19 IST

Canada: खालिस्तानी आतंकियों ने वैंकूवर के गुरुद्वारे को भी नहीं बख्शा, तोड़फोड़ कर दीवार पर लिखा 'खालिस्तान जिंदाबाद'

खालिस्तानी आतंकी अक्सर मंदिरों और भारतीय दूतावास को निशाना बनाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने वैंकूवर में गुरुद्वारे पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' लिखा है।

गुरुद्वारे पर लिखा- खालिस्तान जिंदाबाद | Image: X/TransitPolice

Vancouver : कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तान समर्थकों ने एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है। गुरुद्वारा सोसायटी के अनुसार खालिस्तानी आतंकियों ने गुरुद्वारे में शनिवार की रात जमकर तांडव मचाया और गुरुद्वारे की दीवारों पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिख दिए। गुरुद्वारा प्रबंधन ने तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया है।

इससे पहले भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकी अक्सर मंदिरों और भारतीय दूतावास को निशाना बनाते थे, लेकिन इस बार सिखों के पवित्र स्थल गुरुद्वारे को भी नहीं बख्शा। ये घटना वैंकूवर के खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे की है। कनाडा की खालसा दीवान सोसाइटी ने इस घटना पर अपना विरोध जताया है। गुरुद्वारा कमेटी ने अपने X अकाउंट पर की एक फोटो शेयर की है। गुरुद्वारे की दीवार पर स्प्रे-पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है। 

समुदाय को बांटने की कोशिश

ये पूरी घटना शनिवार, 19 अप्रैल, 2025 की है। जब लोगों ने रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे में बर्बरता की इस घटना को देखा तो स्तब्ध रह गए। खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने "खालिस्तान जिंदाबाद" जैसे विभाजनकारी नारों के साथ गुरुद्वारे की पवित्र दीवारों को खराब कर दिया। यह काम चरमपंथी ताकतों द्वारा चल रहे अभियान का हिस्सा है, जो कनाडाई सिख समुदाय के भीतर भय और विभाजन पैदा करना चाहते हैं।

खालसा दीवान सोसाइटी के अनुसार- “19 अप्रैल को जो हुआ वह न केवल हमारे गुरुद्वारे पर हमला है, बल्कि हमारे पूर्वजों, कड़ी मेहनत और एकता पर आधारित विरासत पर भी हमला है। ये चरमपंथी हमारे बुजुर्गों के सपनों और बलिदानों को कमजोर कर रहे हैं, जिन्होंने विविधता और स्वतंत्रता का जश्न मनाने वाले देश में एक मजबूत, संपन्न समुदाय बनाने के लिए अथक प्रयास किया। हम विभाजन की इन ताकतों को सफल नहीं होने देंगे।”

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में साथ आएंगे दो भाई; उद्धव-राज ठाकरे के बीच बात, संजय राउत बोले- भाइयों के बीच संबंध नहीं टूटे, गठबंधन पर...


 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 16:13 IST