अपडेटेड 16 June 2025 at 16:56 IST
Israel-Iran War: मेरे बेडरूम की खिड़की तक ईरान की मिसाइल पहुंच गई- नेतन्याहू के दावे से हड़कंप, इतना सटीक हमला कैसे कर रहा ईरान?
Israel-Iran War: इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान की मिसाइल उनके बेडरूम की खिड़की तक पहुंच गई।
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच हमलों का सिलसिला जारी है। इजरायल ने ईरान के न्यूक्लीयर ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच संकट और गहराता जा रहा है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान ने उन्हें मारने की कोशिश की। फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में पीएम नेतन्याहू ने ये खुलासा किया है।
बता दें, पीएम नेतन्याहू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह FOX न्यूज के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप और ईरान को लेकर पीएम नेतन्याहू ने कहा, "वह (ट्रंप) एक निर्णायक नेता हैं। उन्होंने कभी भी दूसरों की तरह उनके साथ सौदेबाजी करने का रास्ता नहीं अपनाया, जिससे उन्हें मूल रूप से यूरेनियम को समृद्ध करने का रास्ता मिल गया, जिसका मतलब है कि बम बनाने का रास्ता, और इसके लिए अरबों-खरबों डॉलर खर्च करना।"
मेरे बेडरूम की खिड़की तक पहुंची मिसाइल: पीएम नेतन्याहू
अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर इजरायली पीएम ने कहा कि ट्रंप ने इस नकली समझौते को उठाया और मूल रूप से इसे खत्म कर दिया। उन्होंने कासिम सुलेमानी को मार डाला। उन्होंने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया, जिसमें अब भी शामिल है, 'आपके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते, जिसका मतलब है कि आप यूरेनियम को समृद्ध नहीं कर सकते।' वह बहुत ताकतवर रहे हैं, इसलिए ईरान के लिए, ट्रंप दुश्मन नंबर एक हैं। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को बताया कि ईरान की तरफ से उनके घर की बेडरूम की खिड़की पर मिसाइल दागे गए। उन्होंने कहा कि उनके बेडरूम की खिड़की पर जब मिसाइल गिरा, तो उन्हें समझ आया कि ईरान उन्हें भी मारना चाहता है।
नेतन्याहू ने खुद को ट्रंप का जूनियर बताया
उन्होंने ईरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को खतरे में डालने में खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर बताया। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान केवल इजरायल ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों को अपना दुश्मन मानता है जो उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ खड़े हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी नीतियों के कारण ईरान उन्हें सबसे बड़ा खतरा मानता है और उन्हें खत्म करने की योजना बना रहा था।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 16:56 IST