अपडेटेड 17 June 2025 at 11:22 IST
कौन है ये ईरानी एंकर? इजरायली मिसाइल से भी नहीं घबराई...न्यूज चैनल तबाह होने के कुछ घंटे बाद ही किया लाइव शो, VIDEO वायरल
ईरानी एंकर की हिम्मत इजरायली मिसाइलों से नहीं टूटी। न्यूज चैनल तबाह होने के कुछ घंटे बाद फिर बुलेटिन करने लौटी। इजरायल को किया खुला चैलेंज....
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जारी है। सोमवार को जंग के पांचवे दिन दोनों देशों की तरफ से तबाड़तोड़ मिसाइलें दागी गई। ईरान के सरकारी प्रसारण चैनल IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इजरायल की ओर से एक बड़ा हमला हुआ। Live Show में फीमेल एंकर न्यूज पढ़ रही थी तभी यह हमला, अब लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हमले के बाद ईरानी एंकर का क्या हाल है?
इस हमले का भयावह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसमें नजर आने वाली एंकर सहर इमामी भी ईरान समेत पूरी दुनिया में चर्चा में आ गई है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जब हमला हुआ, उस वक्त सहर इमामी लाइव टेलीविजन पर इजरायल की तीखी आलोचना कर रही थीं। तभी जोरदार धमाका हुआ, स्टूडियो में चीजें गिरने लगीं, और कैमरा झटका खाता है।
धमाके के बाद स्टूडियो से बाहर निकली एंकर
धमाके के कुछ देर बात सहर इमामी घबराई हुई स्टूडियो से बाहर निकलती नजर आती हैं। वहीं पीछे से कैमरे में अल्लाह हू अकबर बोलते हुए लोग सुनाई दे रहे हैं। इस हमले में IRIB के मुख्य कार्यालय को गंभीर क्षति पहुंची, कई जानें जाने की खबर भी सामने आई। यह हमला इजरायली रक्षा बलों (IDF) द्वारा किया गया था।इजरायली रक्षा मंत्री ने हमले की पुष्टि करते हुए इसे रणनीतिक कार्रवाई बताया। लोग ईरानी एंकर को लेकर चिंता जता रहे थे, मगर एंकर सहर इमामी इजरायली हमले के कुछ घंटों बाद स्क्रीन पर फिर से दिखाई दीं है।
फिर बुलेटिन करने लौटीं ईरानी एंकर
इस हमले के कुछ घंटे बाद ही IRIB ने दोबारा प्रसारण शुरू कर दिया और हैरानी की बात यह रही कि एक बार फिर वही एंकर, सहर इमामी, स्क्रीन पर नजर आईं। पहले की तरह निडर और बेबाक। इजरायल के हमले का विरोध करते हुए एंकर ने कहा, जो कुछ हुआ, वह इजरायली शासन द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक हताश प्रयास था। अगर समाचार नेटवर्क की इमारत पर हमला होता है, तो भी सत्य की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
ईरानी एंकर के समर्थन में उतरा सोशल मीडिया
इस हमले के जवाब में ईरान की जनता सोशल मीडिया पर एकजुट होती दिख रही है और सहर इमामी को आवाज मत दबाओ" जैसे हैशटैग के साथ सम्मान दे रही है। बता दें कि सहर का जन्म 1985 में ईरान की राजधानी तेहरान में हुआ। कृषि इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने खाद्य विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल की, लेकिन उनका असली जुनून पत्रकारिता में था।
कौन है एंकर सहर इमामी?
2008 में उन्होंने एक स्थानीय तेहरान चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। दो साल बाद 2010 में वे ईरान के प्रमुख न्यूज नेटवर्क IRINN की राजनीतिक टीम का हिस्सा बनीं। यह कदम उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने बैक होम और मॉर्निंग विद द न्यूज जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी भी की थी। मगर सहर इमामी को जिस शो ने असली पहचान दी वो वह था न्यूजस्टैंड। हाल के वर्षों में सहर इमामी केवल एक पत्रकार नहीं रहीं, वे ईरान में सच्चाई की आवाज भी बन गईं है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 11:16 IST