अपडेटेड 17 June 2025 at 11:19 IST
Israel-Iran Conflict: 'तुरंत तेहरान छोड़ दें...' भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी, 24x7 कंट्रोल रूम बनाया; हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Israel Iran Conflict: ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का मिशन शुरू हो चुका है। इस बीच भारतीयों से तुरंत तेहरान छोड़ने की अपील की गई। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों की बरसात कर रहे हैं। इस बीच ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने की कवायतें शुरू हो गई हैं। सरकार ने ईरान में मौजूद भारतीयों को फौरन तेहरान छोड़ने को कहा है। साथ ही वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस बीच बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि 110 भारतीयों नागरिकों का पहला जत्था ईरान से आर्मीनिया पहुंचा गया हैं, जहां से सभी को भारत वापस लाया जाएगा।
इससे पहले भारती विदेश मंत्रालय ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। साथ ही इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।
भारतीयों को तेहरान छोड़ने को कहा गया
इजरायल के साथ जारी संघर्ष के बीच ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीयों नागरिकों को तेहरान छोड़ने को कहा। X पोस्ट में लिखा गया, "सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को, जो अपने खुद के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है।"
हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी 24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है। इसमें लिखा, "सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109। व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, ज़ाहेदान: +98 9396356649, cons.tehran@mea.gov.in।"
विदेश मंत्रालय ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच कंट्रोल रूम बनाने की जानकारी दी थी। पोस्ट में बताया गया, "ईरान और इजराइल में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप), situationroom@mea.gov.in।" इन नंबरों पर संपर्क कर दोनों देशों में फंसे भारतीयों की उनकी प्रियजन जानकारी ले सकते हैं।"
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बहुत पीछे धकेला- नेतन्याहू
इजरायल-ईरान में संघर्ष पांचवे दिन में दाखिल हो चुका है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भी दोनों देशों एक-दूसरे ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायली हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बहुत, बहुत लंबे समय तक के लिए पीछे धकेल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने ईरान से आने वाले आधे ड्रोन्स को खत्म कर दिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 11:19 IST