अपडेटेड 5 May 2025 at 22:51 IST
'पट्टा' नहीं, इजरायल को चाहिए पूरे गाजा पर कब्जा, PM नेतन्याहू के मास्टर प्लान को कैबिनेट में मिली मंजूरी
इजरायल को अब केवल पट्टा नहीं बल्कि पूरे गाजा पर अपना कब्जा चाहिए। तभी तो नेतन्याहू कैबिनेट ने मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है।
हमास के आतंकियों ने इजरायल के नागरिकों पर 7 अक्टूबर 2023 को एक हमला किया था, जिसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से मिटा देने की कसम खाई थी। करीब डेढ साल बाद इजरायल अपने वादों को पूरा करता नजर आ रहा है। दरअसल, इजरायल की नेतन्याहू सरकार ने गाजा पर कब्जा करने के लिए मास्टर प्लान बना लिया है। पीएम नेतन्याहू के इस मास्टर प्लान को उनके कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि कैबिनेट ने हमास को नष्ट करने और इजरायल के बचे हुए बंधकों को बचाने के लिए फोर्सफुल ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया है, और गाजा की 2.1 मिलियन आबादी को इसे बचाने के लिए स्थानांतरित किया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने यह तो नहीं बताया कि इजरायली डिफेंस फोर्स सैनिकों के द्वारा गाजा के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे ना तो अंदर नहीं जाएंगे और ना ही बाहर आएंगे। नेतन्याहू कैबिनेट ने निजी कंपनियों के माध्यम से सहायता पहुंचाने की योजना को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।
गाजा पर हमले को लेकर हुई चर्चा
इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने रविवार शाम को गाजा पर हमले पर चर्चा को लेकर बैठक की। बता दें, 18 मार्च को इजरायल ने दो महीने के युद्ध विराम को खत्म करते हुए गाजा पर फिर से हमला शुरू कर दिया था। सोमवार की सुबह मीडिया को जानकारी देने वाले एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि मंत्रियों ने इजरायली डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर की ओर से प्रस्तावित योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।
गाजा पट्टी पर कब्जा करना और बंधकों की रिहाई मूल उद्देश्य
IDF चीफ की इस योजना का उद्देश्य गाजा में हमास को हराना और बंधकों को वापस लाना है। इजरायली अधिकारी ने इस सिलसिले में कहा, "इस योजना में अन्य बातों के अलावा, पट्टी पर कब्जा करना और क्षेत्रों पर कब्जा करना, गाजा की आबादी को अपनी रक्षा के लिए दक्षिण की ओर ले जाना, हमास को मानवीय आपूर्ति वितरित करने की क्षमता से वंचित करना और हमास के खिलाफ शक्तिशाली हमले करना शामिल होगा।"
वहीं इजरायली मीडिया ने बताया कि पहले चरण में गाजा के अतिरिक्त क्षेत्रों पर कब्जा करना और क्षेत्र की सीमाओं के साथ चलने वाले इजरायली बफर जोन का विस्तार करना शामिल होगा। इसका उद्देश्य इजरायल को हमास के साथ नए युद्ध विराम और बंधक रिहाई सौदे पर बातचीत में अतिरिक्त लाभ देना होगा।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 22:51 IST