अपडेटेड 27 October 2024 at 17:00 IST
इजरायल ने ईरान के सीक्रेट मिलिट्री बेस को भी बनाया निशाना, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
Iran-Israel War: सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए AP ने कहा कि ईरान पर इजरायल के हमले ने तेहरान के बाहर दो गुप्त सैन्य ठिकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Iran - Israel War: ईरान पर इजरायली हमले ने ईरानी राजधानी के दक्षिण-पूर्व में एक सीक्रेट मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया है। जिसे पहले विशेषज्ञों ने तेहरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम और उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े एक अड्डे से जोड़ा था, न्यूज एजेंसी AP ने रविवार को इसके फोटो जारी किए हैं। सामने आए सैटेलाइट फोटो में क्षतिग्रस्त इमारतों को देखा जा सकता है। इम इमारतों में ईरान का पारचिन मिलिट्री बेस (Parchin military base) है। जहां अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को शक है कि ईरान ने इससे पहले उच्च विस्फोटकों का परीक्षण किया था, जो परमाणु हथियार को ट्रिगर कर सकते थे।
ईरान लंबे समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, हालांकि IAEA, पश्चिमी खुफिया एजेंसियों और अन्य का कहना है कि 2003 तक तेहरान के पास सक्रिय हथियार कार्यक्रम था। इसके अलावा खोजिर सैन्य अड्डे (Khojir military base) पर नुकसान पहुंचा है। जिसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि यह एक अंडरग्राउंड सुरंग प्रणाली और मिसाइल उत्पादन स्थलों को छुपाता है।
'ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौटे'
AP की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया और अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए। इजरायल ने शनिवार की सुबह करीब 2 बजे एक साथ 100 फाइटर जेट ने ईरान की तरफ भीषण हमले के इरादे से रुख किया। इजरायल के फाइटर जेट ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर आग बरसा दी। ईरान के कई मिलिट्री ठिकाने और एयरपोर्ट को तबाह कर दिए गया। इजरायल ने कहा कि वो ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं।
महिला पायलटों ने किया हमला
इजरायल का घंटों चला यह हमला तेहरान में सूर्योदय से कुछ देर पहले ही खत्म हुआ। इजरायल ने कहा कि वो ईरान में हमला कर सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। खास बात ये है कि इस ऑपरेश में इजरायली एयर फोर्स की महिला पायलट भी शामिल थीं। इजरायल ने हमले से पहले वायु सेना विमान के कॉकपिट में बैठी महिला पायलटों की फोटो शेयर कर पूरी दुनिया को बताया कि ऑपरेशन 'डेज ऑफ रिपेंटेंस' में महिला पायलट भी शामिल थीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 16:54 IST