अपडेटेड 11 October 2023 at 17:24 IST
क्या जिंदा है वो टैटू गर्ल, जिसे नग्न कर हमास आतंकियों ने निकाली थी परेड, लड़की की मां ने किया बड़ा खुलासा
लड़की की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी अभी भी जिंदा है। गाजा पट्टी में रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने जानकारी दी है कि एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
शनिवार को इजरायल पर हवास के हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में हमास के आतंकी एक लड़की के साथ बर्बरता कर रहे थे। आतंकी लड़की को जीप में डालकर उसपर थूक रहे थे और कपड़े नोच रहे थे। आतंकियों ने लड़की की नग्न बॉडी को जीप में रखकर परेड निकाली थी। लड़की की पहचान उसकी बॉडी बने टैटू की वजह से हुई थी। अब खबर है कि वायरल टैटू गर्ल जिंदा है।
खबर में आगे पढ़ें...
- क्या जिंदा है वायरल टैटू गर्ल?
- जीप में रख हमास के आतंकियों ने निकाली थी परेड
- लड़की की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वायरल हुए वीडियो में आतंकवादी बिना कपड़ों के लड़की के शरीर पर बैठकर जश्न मना रहे थे। तब बताया जा रहा था कि लड़की की मौत हो चुकी है और आतंकियों ने शव के साथ जश्न मनाया है। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दावा है कि लड़की की मौत नहीं हुई है, वह जिंदा है। लड़की का नाम शानी लाउक है और वह जर्मनी की रहने वाली है।
'जिंदा है मेरी बेटी'
खबरों के मुताबिक शानी की मां रिकार्डा ने दावा किया है कि उनकी बेटी अभी भी जिंदा है। रिकार्डा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि गाजा पट्टी में रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने इस बारे में जानकारी दी है कि उनकी बेटी अभी भी जिंदा है। जिसका हमास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस जानकारी के बाद रिकार्डा ने अपनी बेटी शानी लाउक को सुरक्षित वापस लाने के लिए जर्मनी सरकार से गुहार लगाई है।
कौन है वायरल टैटू गर्ल?
वायरल वीडियो में दिख रही युवती की पहचान जर्मनी की शानी लाउक ने रूप में हुई है। जो एक टैटू आर्टिस्ट हैं। शानी लाउक इजरायल में एक म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थीं। हवास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया और शानी के साथ अन्य लोगों को किडनैप कर लिया था। इसके बाद में शानी के साथ जमकर बर्बरता हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: हमास को गाजा में भारी नुकसान, इजरायल ने मिलिट्री इंटेलिजेंस कैंप पर ताबड़ेतोड़ एयर स्ट्राइक कर किया नेस्तनाबूद, VIDEO
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 October 2023 at 17:24 IST