अपडेटेड 17 July 2025 at 13:07 IST

Iraq Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 50 लोगों की मौत; कई घायल, 5 दिन पहले ही खुला था मॉल

इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की घटना में 50 लोग जिंदा जलकर मर गए, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे का वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है।

Iraq Fire Shopping Mall | Image: X

इराक से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है। इस घटना में 50 लोगों जिंदा जलकर मर गए हैं, जबकि कई घायल हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है पूरा मॉल धूं-धूं कर जल रहा है। 

 

पूर्वी इराक के अल-कुल शहर में एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। ईराक की सरकारी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने गुरुवार को वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से बताया कि आग बुधवार, 16 जुलाई की देर रात मॉल में लगी थी। हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है। कई झुलसे लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। 

इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, आग बुधवार देर रात को ही शॉपिंग माल में लग गई थी, जिसकी लपटें गुरुवार सुबह तक दिखाई दी। पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी हुई नजर आ रही है, जबकि चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने सरकारी समाचार एजेंसी INA को बताया कि घटना के वक्त मॉल में बड़ा संख्या में लोग मौजदू थे। 
 

धूं-धूं कर जल गया पूरा शॉपिंग मॉल

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, आग बुधवार देर रात को ही शॉपिंग माल में लग गई थी, जिसकी लपटें गुरुवार सुबह तक दिखाई दी। पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी हुई नजर आ रही है, जबकि चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने सरकारी समाचार एजेंसी INA को बताया कि घटना के वक्त मॉल में बड़ा संख्या में लोग मौजदू थे। आग लगने का कारण अभी  पता नहीं चल पाया है। गवर्नर ने कहा कि शुरुआती जांच के नतीजे 48 घंटों के भीतर घोषित किए जाएंगे। रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि हाइपरमार्केट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया गया है।

5 दिन पहले ही खुला था मॉल

मिली जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। इस भयावह हादसे पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। बगदाद से 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर का एक अस्पताल घायलों से भर चुका है। यह इराक में हाल के वर्षों की सबसे दर्दनाक आगजनी घटनाओं में से एक मानी जा रही है। एएफपी के अनुसार, मॉल 5 दिन पहले ही खुला था।

यह भी पढ़ें: ताइवान के करीब चीन की सैन्य हलचल तेज, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 12:28 IST