अपडेटेड 20 May 2024 at 15:00 IST
रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 सुरक्षित... हादसा या साजिश! मीडिया में क्यों चल रही कॉन्सपिरेसी थ्योरी?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि कर दी गई है। इस बीच उनकी हत्या को लेकर कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी विदेशी मीडिया में चर्चा का विषय है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का विमान क्रैश होने के बाद सोमवार को उनकी मौत की पुष्टि की गई है। बता दें, विमान क्रैश की खबर रविवार, 19 मई को आई थी, लेकिन तबतक मौत की पुष्टि नहीं हुई। 20 मई, सोमवार को ईरान के अधिकारी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस बीच विदेशी मीडिया में इस बात को लेकर चर्च हो रही है कि कहीं रईसी की मौत हत्या की साजिश तो नहीं है?
ड्रोन की मदद से रईसी के मलबे का पता लगाया जा सका। मलबा मिलने के कुछ देर बाद रईसी समेत विमान में बैठे तमाम लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई। हादसे का जिम्मेदार कोहरे को ठहराया गया है। इस बीच कहा ये जा रहा है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत में अन्य देशों का भी हाथ हो सकता है। बता दें, रईसी के विमान के साथ अन्य दो विमान भी थे, लेकिन अन्य दो विमान सुरक्षित तरीके से अपनी जगह पर लैंड कर गया। केवल राष्ट्रपति का विमान इस हादसे का शिकार हुआ।
घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों से घिरा ईरान
ईरान इस वक्त घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई चुनौतियों से जूझ रहा है। एक तरफ हमास के पक्ष में रहने की वजह से इजरायल के साथ ईरान की तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ईरान के राष्ट्रपति के साथ जिस जगह ये हादसा हुआ, वो अजरबैजान और ईरान की सीमा के पास है। ऐसे में संदेह के घेरे में इजरायल फंसा हुआ है।
चीन ने भी जताया इजरायल पर संदेह
विदेशी मीडिया के अनुसार इजरायल के साथ ईरान के काफी तनावपूर्ण रिश्ते थे। हाल ही में दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति भी बनी हुई थी। इजरायल के ऊपर ईरान ने बीते एकाध महीने में 100 से भी ज्यादा मिसाइलें छोड़ी, जिसे लेकर इजरायल ने कहा कि इसका जवाब अपने समय और जगह के हिसाब से देंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 14:51 IST