अपडेटेड 12 August 2024 at 15:14 IST
भीषण युद्ध की तैयारी कर रहा ईरान, हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागी 30 मिसाइलें, अलर्ट मोड में नेतन्याहू
ईरान इजरायल के खिलाफ भीषण युद्ध की तैयारी कर रही है। लेबनान के हिज्बुल्लाह ने बीती रात को इजरायल के ऊपर 30 मिसाइलें दागी।
हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। ईरान हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए लगातार इजरायल को धमकी दे रहा है। इस बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर करीब 30 प्रोजेक्टाइल मिसाइलें दागी है। हिजबुल्लाह के हमले के बाद से इजरायल अलर्ट मोड पर आ चुका है।
लेबनान के हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमने इजरायल के सैन्य संगठन के ठिकानों पर हमला किया। इनमें अधिकतर मिसाइलें खुले मैदान में जाकर गिरी, जिससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
नेतन्याहू सरकार अलर्ट मोड पर
वहीं नेतन्याहू सरकार भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने हमले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी इजरायल के अरब अल-अरमशे क्षेत्र में कुछ समय पहले बजने वाले सायरन के बाद, लेबनान से कई प्रक्षेपास्त्र इजरायली क्षेत्रों में घुस आए और खुले क्षेत्रों में गिरे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आईडीएफ ने कहा कि ईरान के हमले की आशंका के बावजूद जनता के लिए निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि नागरिकों के लिए आपातकालीन दिशा-निर्देशों में अभी भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि नई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इजरायल पर ईरान का हमला आसन्न है।
इजरायली नागरिकों के लिए गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं
IDF प्रवक्ता हैगरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "ईरान की योजनाओं के बारे में नई रिपोर्टों के बाद, हम स्पष्ट करते हैं कि इस स्तर पर, होम फ्रंट कमांड दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा कि IDF और रक्षा प्रतिष्ठान हमारे दुश्मनों और मध्य पूर्व में घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं।
इजरायली डिफेंस फोर्स के फ्रवक्ता ने कहा कि ईरान और हिज्बुल्लाह पर हमारा खास ध्यान है और लगातार स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना उच्च स्तर की तत्परता के साथ तैनात और तैयार है।
रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, "यदि निर्देशों को बदलना आवश्यक हो जाता है, तो हम आधिकारिक चैनलों पर एक व्यवस्थित संदेश में अपडेट करेंगे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 12:04 IST