अपडेटेड 14 June 2025 at 20:39 IST
विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा... अमेरिका-फ्रांस-ब्रिटेन, बीच में कोई भी टांग अड़ाया तो उस पर भी कर देंगे हमला- ईरान की दो टूक
इजरायल ने ईरान के न्यूक्लीयर ठिकानों पर हमला कर दिया। इसकी वजह से बौखलाए ईरान ने ना केवल इजरायल पर पलटवार किया है, बल्कि अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को कड़ी चेतावनी दे दी है।
इजरायल की ओर से किए गए हमले में ईरान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इजरायल के इस हमले से बौखलाया ईरान ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है। ईरान की बौखलाहट इतनी बढ़ी हुई है कि उसनें अमेरिका समेत अन्य देशों को भी चेतावनी दे दी है। ईरान ने कहा है कि कोई भी देश अगर इजरायल का साथ देता है, तो उसे भी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को चेतावनी दी है कि अगर वे इजरायल पर तेहरान के हमलों को रोकने में मदद करते हैं तो क्षेत्र में उनके ठिकानों और जहाजों को निशाना बनाया जाएगा। हालांकि, लंदन की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ईरान और इजरायल के बीच जारी विवाद के बीच ब्रिटेन का कहना है कि इजरायल की ओर से ईरान पर जो शुरुआती हमले हुए उसके बारे में उसे पहले से जानकारी नहीं दी गई थी।
क्या था फ्रांस के राष्ट्रपति का बयान?
बता दें, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान पर इजरायल के हमले का समर्थन किया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा था कि तेहरान परमाणु हथियार हासिल करने के बेहद करीब आ चुका था। इस क्षेत्र में अस्थिरता का जिम्मेदार खुद ईरान है। उन्होंने कहा, "ईरान बिना किसी वजह के यूरेनियम को इकट्ठा कर रहा है और यह उस स्तर तक पहुंच गया है जो न्यूक्लीयर डिवाइस के लिए आवश्यक स्तर के बहुत करीब है।"
ईरान पर हमले को लेकर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कह दिया कि इजरायल ने हमला करके सही किया। इसके साथ ही ईरान को चेतावनी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने ईरान को बार-बार मौका दिया। अभी भी अगर ईरान परमाणु डील नहीं करता है, अगला हमला और भी खतरनाक हो सकता है। बता दें, ट्रंप सरकार की इस चेतावनी के बाद ईरान ने भी खुली धमकी दे दी कि अगर इजरायल का साथ दिया तो अमेरिका के एयरबेस पर भी हमला कर देंगे।
ऐसी स्थिति में लग रहा है कि क्या तीसरा विश्वयुद्ध करीब आ रहा है। एक तरफ रूस-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। वहीं ईरान और रूस के बीच संबंध अच्छे हैं। दूसरी ओर इजरायल गाजा में हमास के साथ और अब ईरान के साथ युद्ध कर रहा है। ऐसे में विश्वयुद्ध का खतरा नजदीक आ रहा है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 20:29 IST