अपडेटेड 29 May 2025 at 18:10 IST
ईरान की धरती पर कदम रखते ही 3 भारतीय गायब, किसने मांगी 1 करोड़ की फिरौती? MEA ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट, ताजा अपडेट
ईरान की धरती पर पैर रखते ही तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। तीनों नागरिकों के लापता होने की पुष्टि खुद एंबेसी की तरफ से की गई है।
ईरान गए हुए तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। भारत में ईरानी दूतावास ने भी इस मामले की पुष्टि की है। जो तीन भारतीय लापता है, उनका नाम हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) है। 1 मई को ये तीनों शख्स ईरान पहुंचे और ईरान पहुंचते ही तीनों लापता हो गए। तीनों पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और एसबीएस नगर के रहने वाले हैं।
भारत में ईरानी दूतावास ने गुरुवार को बताया कि ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने की जांच ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा देश के न्यायिक अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में सक्रिय रूप से की जा रही है। तेहरान में भारतीय दूतावास को ईरानी अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय के माध्यम से मामले को लेकर सभी जानकारियों के बारे में पूरी तरह से सूचित किया जा रहा है।
एंबेसी ने की भारतीयों के लापता होने की पुष्टि
भारत में ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने से संबंधित मामले की जांच इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्वय में की जा रही है।"
ईरान में भारतीय लोगों को सतर्क रहने की अपील
इस घटना को देखते हुए ईरानी दूतावास ने सख्त सलाह जारी की और भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही भारतीयों से अन्य देशों में यात्रा के दौरान मदद करने का वादा करने वाले अनधिकृत व्यक्तियों या अवैध एजेंसियों के झांसे में न आने का आग्रह भी किया है।
तेहरान में भारतीय दूतावास का बयान
तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, "तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद लापता हो गए हैं। दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हम दूतावास द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं।"
पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन भारतीय नागरिक 1 मई को तेहरान पहुंचने के तुरंत बाद लापता हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब स्थित एक एजेंट ने उन्हें दुबई-ईरान मार्ग से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने में मदद करने का वादा किया था, और ईरान में रहने के दौरान उन्हें रहने की जगह देने का आश्वासन दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके परिवारों का दावा है कि किडनैपर ने ₹1 करोड़ की फिरौती मांगी और भुगतान न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। होशियारपुर का एजेंट जिसने उनकी यात्रा में मदद की थी, अब कथित तौर पर लापता है। उसके खिलाफ 16 मई को एफआईआर दर्ज की गई है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 18:10 IST