अपडेटेड 24 May 2025 at 09:46 IST
'जो देश आतंकियों और नागरिकों में फर्क नहीं करता, वो...', भारत ने UN में फिर पाकिस्तान को धोया, खोली नापाक हरकतों की पोल
भारत की ओर से पाकिस्तान को फिर एक बार साफ किया कि सिंधु जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जबतक वो आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता।
India slams Pakistan at UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के मंच पर भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर फिर पाकिस्तान को बेनकाब किया है। आतंक के पनाहगार को दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि एक ऐसा देश जो आतंकवादियों और नागरिकों में अंतर नहीं करता, उसको नागरिक सुरक्षा पर ज्ञान देने का अधिकार नहीं है।
भारत की ओर से पाकिस्तान को फिर एक बार साफ किया कि सिंधु जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जबतक वो आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता।
‘ऐसे देश का चर्चा में भाग लेना अपमान’
संयुक्त राष्ट्र में अरिया फॉर्मूला मीटिंग के दौरान भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि दशकों से भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेलता आया है। इस दौरान उन्होंने मुंबई 26/11 अटैक से लेकर पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा कि इन्होंने इनके निशाने पर हमेशा हमारे आम नागरिक रहे हैं। ऐसे देश के लिए नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा में भाग लेना भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का अपमान है।
धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने पर लताड़ा
भारतीय प्रतिनिधि ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया तनाव को लेकर भी पड़ोसी मुल्क की पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि किस तरह इस महीने के शुरुआत में जानबूझकर पाकिस्तानी सेना ने हमारे सीमावर्ती गांवों पर गोलाबारी की, जिसमें 20 से अधिक नागरिक मारे गए और 80 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने को लेकर भी पाकिस्तान को घेरा और कहा गुरुद्वारों, मंदिरों और चर्चों के साथ अस्पतालों को भी निशाना बनाया। इस तरह के व्यवहार के बाद इनका उपदेश देना घोर पाखंड है।
सिंधु जल समझौते पर भी दिया बड़ा बयान
सिंधु जल संधि को लेकर पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि भारत ने 65 साल पहले सद्भावनापूर्वक सिंधु जल संधि की थी। पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके इसकी भावना का उल्लंघन किया है। इनमें 20,000 से ज्यादा भारतीय मारे गए हैं और सबसे हालिया पहलगाम में आतंकी हमला है।
उन्होंने कहा कि भारत ने इस दौरान असाधारण धैर्य और उदारता दिखाई। भारत ने फैसला किया है कि संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं कर देता। यह स्पष्ट है कि यह पाकिस्तान है जो सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 09:46 IST