अपडेटेड 7 May 2025 at 00:06 IST
PM मोदी ने एंथनी अल्बनीज को इतिहास रचने पर फोन कर दी बधाई, ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- 'आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं'
PM मोदी ने एंथनी अल्बनीज को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का पीएम बनने पर फोन कर बधाई दी। पीएम अल्बनीज ने कहा कि आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
ऑस्ट्रेलिया के फेडरल चुनाव में एंथनी अल्बनीज को लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई है। एंथनी लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में बीते 21 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार चुनाव जीता हो। लेबर पार्टी ने फेडरल चुनाव में लिबरल पार्टी को शिकस्त दी। ऐसे मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम एंथनी को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर खास मैसेज भी लिखा। इसपर पीएम एंथनी ने लिखा कि आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी कॉल के लिए और आपकी हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे। मैं आने वाले वर्षों में हमारे क्षेत्र के लिए एक समृद्ध भविष्य बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
PM मोदी ने फोन कर ऑस्ट्रेलियाई पीएम को दी बधाई
PM मोदी ने लिखा "अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए नए जोश के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए।"
इससे पहले चुनावी रिजल्ट वाले दिन पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, “एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी शानदार जीत और पुनः निर्वाचित होने पर बधाई! यह जोरदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है। मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।”
इन मुद्दों पर हुई वोटिंग
चुनाव में अहम मुद्दा बढ़ती हुई महंगाई, मकान की कीमत और किराए, जलवायु परिवर्तन और रियल स्टेट सेक्टर की बढ़ती हुई परेशानी समेत तमाम चीजें इस बार ऑस्ट्रेलिया के फेडरल चुनाव का मुद्दा रहा है। इन सभी मुद्दों के आधार पर ही ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने वोटिंग की है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 00:06 IST