अपडेटेड 13 May 2023 at 23:52 IST

Pakistan: इमरान खान ने कहा- सेना प्रमुख को सता रहा डर, सत्ता में आया तो पद से हटा दिए जाएंगे

Pakistan Crisis: मालूम हो कि इमरान खान को इस्लामाबाद की एक अदालत ने रिहा कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने सोमवार तक किसी भी मामले में इमरान खान की दोबारा गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

Imran Khan/File | Image: self

Imran Khan latest News: पाकिस्तान में जहां एक तरफ आर्थिक तंग चल रही है तो वहीं देश के अंदर गृह युद्ध जैसी स्थिति बनती दिख रही है। इस बीच इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़े हुए है। खुद की गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर निशाना साधा है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर सवाल उठाते हुए उन्हें अपने ‘‘अपहरण’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद ‘आयातित सरकार’ द्वारा उन्हें अपहृत करने को लेकर निशाना साधा। खान ने दावा किया "उन्होंने (सरकार ने) मेरा अपहरण कर लिया है और मुझे जबरन यहां रखा है। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि यह उनकी बुरी मंशा है, वे फिर से कुछ करना चाहते हैं और पूरे देश को विरोध के लिए तैयार रहना चाहिए।"

इमरान खान बोले- सेना प्रमुख को डर..

खान ने आरोप लगाया, ‘‘वह (सेना प्रमुख) चिंतित हैं, क्योंकि अगर मैं सत्ता में वापस आया, तो उन्हें पद से हटा दूंगा। मेरे साथ जो भी हो रहा है वह सब 'उनके' प्रत्यक्ष आदेश से हो रहा है। वह एक व्यक्ति हैं, जो मानते हैं कि अगर मैं जीता तो उन्हें पद से हटना पड़ेगा।’’

मालूम हो कि इमरान खान को इस्लामाबाद की एक अदालत ने रिहा कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने सोमवार तक किसी भी मामले में इमरान खान की दोबारा गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि इमरान खान शुक्रवार, 12 मई को जमानत मिलने के बाद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में घंटों रहे थे। उसके बाद शनिवार, 13 मई को अपने लाहौर स्थित आवास लौट आए।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में लगभग 11 घंटे बिताने के बाद, आसमानी रंग का पठान सूट और गहरे नीले रंग का कोट पहने पूर्व-प्रधानमंत्री, दिन भर सड़कों पर डटे रहे पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित किए बिना इस्लामाबाद से रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें: गिरफ्तारी पर रोक के बाद आवाम से रूबरू हुए Imran Khan, बोले- मुझ पर 145 ज्यादा झूठे केस दर्ज करवाए गए

गौरतलब है कि 70 साल के इमरान खान को अर्धसैनिक रेंजर्स ने बीते मंगलवार, 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई से पहले बायोमेट्रिक हाजिरी दे रहे थे।

(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें: Imran Khan Ex-wife : इमरान के समर्थन में आईं पूर्व पत्नी जेमिमा की पाकिस्तानियों ने की तारीफ

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 13 May 2023 at 23:52 IST