अपडेटेड 8 October 2023 at 14:51 IST
हमले के दूसरे दिन गाजा पट्टी में घुसी इजरायली सेना खोज खोजकर मार रही हमास के आतंकी, एक्शन में आया IDF
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायल डिफेंस फोर्सेस के साथ मोसाद भी मैदान में उतर चुका है।
हमास के आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने भी पलटवार तेज किया है। इजरायल ने कई इलाकों में अपने सैनिकों को भेजा है। इजरायली सेना जल, थल और आकाश तीनों तरफ से हमास को निशाना बना रही है। गाजा पट्टी पर रॉकेट और फाइटर प्लेन से हमलों के बाद इजरायली सेना ने अपनी सेना को गाजा पट्टी पर उतार दिया है। हमास आतंकियों से लोहा लेते समय इजरायल को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
खबर में आगे पढ़ें...
- गाजा पट्टी में इजरायल ने तेज किए हमले
- जल, थल और आकाश से वार कर रहा इजरायल
- 26 इजरायली सैनिकों को हमले में गंवानी पड़ी जान
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायल डिफेंस फोर्सेस के साथ मोसाद भी मैदान में उतर चुका है। इजरायली रॉकेट हमास के ठिकानों को, तो वहीं सैनिक हमास के आतंकियों को निशाना बना रहे हैं।
हमास के खुफिया प्रमुख को बनाया निशाना- IDF
इजरायल डिफेंस फोर्स के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के खुफिया विभाग के प्रमुख के घर पर हमला किया है। IDF ने कहा कि वर्तमान में गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर हमले हैं। आईडीएफ ने ऑपरेशन के हवाई फुटेज पब्लिश किए।
जड़ से खत्म किए बिना नहीं रुकेंगे- IDF
IDF ने कहा कि इजरायली क्षेत्र में जिकिम बीच पर छिपे 5 आतंकवादियों की पहचान आईडीएफ नौसैनिकों ने की। उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी। इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते।
इसके साथ ही इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने कई हमास आतंकियों को पकड़ने का दावा किया है।
गाजा पट्टी में घुसी इजरायली सेना
इजरायल के सैनिकों की कई यूनिट गाजा पट्टी में घुस चुकी है। ये सैनिक एक तरफ गाजा पट्टी में मौजूद अपने नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रहे हैं, वहीं हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहे हैं। इसी एक्शन में इजरायली सैनिकों को भी भारी नुकसान हुआ है। करीब 26 सैनिक इस हमले में शहीद हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Israel ने हमास आतंकी ठिकाने को किया नेस्तानाबूत, फिलिस्तीनी टॉवर को IDF ने रॉकेट मार किया जमींदोज
26 इजरायली सैनिक शहीद
हमास के खिलाफ कार्रवाई में उतरे करीब 26 इजरायली सैनिक शहीद हो गए। इन शहीदों में शोमरिया से नाहल ब्रिगेड के कमांडर कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग के साथ मोदीइन से 481वीं सिग्नल बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल सहर माचलुफ, अशदोद से मैगलन के डिप्टी कमांडर मेजर चेन बुक्रिस, मोदीइन से होम फ्रंट कमांड के कमांडर अदीर ओवादी, बैट हेफर से बहुआयामी यूनिट में एक कमांडर योतम बेन बैसाट, अशदोद से होम फ्रंट कमांड में एक कमांडर लेफ्टिनेंट या मूसा, रामत हशारोन से मैगलन में एक कमांडर लेफ्टिनेंट यिफ्ताह याबेट्ज, किर्यत ओनो से 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के अधिकारी लेफ्टिनेंट मेनाशे योव मालीव, इतामार से डुवदेवन में एक कमांडर लेफ्टिनेंट या योसेफ रैन, गिवाटन से इंफ्रेंट्री अधिकारी लेफ्टिनेंट (रेस.) इदो एड्री, नेवे जिव से होम फ्रंट कमांड के कमांडर सेकेंड लेफ्टिनेंट अदार बेन साइमन, तजूर हादासाह से होम फ्रंट कमांड में कमांडर सेकेंड लेफ्टिनेंट यानाई कामिंका, तेल अवीव से एक डुवदेवन सैनिक सार्जेंट फर्स्ट क्लास अमीर फिशर, योकनेअम इलिट से होम फ्रंट कमांड में एक कमांडर स्टाफ सार्जेंट ओफिर तजियोनी, गिवतायिम से होम फ्रंट कमांड सैनिक स्टाफ सार्जेंट. ओमरी निव फेयरस्टीन, केफर मेनाहेम से 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिक स्टाफ सार्जेंट युवल बेन याकोव, मिट्जपे रेमन से 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड का एक सैनिक स्टाफ सार्जेंट इदो हारुश, बेर्शेबा से गोलानी में एक लॉजिस्टिक्स एनसीओ सार्जेंट या एस्टो, कफर मेनाहेम का एक मैगलन सैनिक सार्जेंट ओफेक रोसेन्टल, निरीट से होम फ्रंट कमांड में कमांडर सार्जेंट ईडन एलोन लेवी, नित्जन का गोलानी सैनिक सीपीएल दविर लिशा, गिवतायिम से एक गोलानी सैनिक सीपीएल गाइ बाजक, तेल अवीव का एक गोलानी सैनिक सीपीएल नेतनेल यांग, यूनिट 414 सैनिक सीपीएल आदि गुरमन के साथ टैल्मोन से होम फ्रंट कमांड सैनिक प्रा. नेरिया अहरोन नागरी, 7वीं आर्मर्ड ब्रिगेड में सैनिक प्रा. नामा बुनी शहीद हो गए।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 8 October 2023 at 14:50 IST