अपडेटेड 5 May 2025 at 23:25 IST
Israel Airstrikes Houthi: हूति के हमले पर इजरायल का मुंहतोड़ जवाब, 12 एयर स्ट्राइक से यमन में किया धुआं-धुआं, Video
Israel Airstrikes Houthi: हूति विद्रोहियों के हमले के जवाब में इजरायल ने यमन के ऊपर 12 एयर स्ट्राइक किए है। हमले की भयावह वीडियो सामने आई है।
Israel Airstrikes Houthi: हूति विद्रोहियों ने बीते दिन इजरायल के तेलअवीव पर मिसाइल दागे थे। हूति विद्रोहियों के इस हमले का इजरायली सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। IDF ने यमन के ऊपर 12 एयर स्ट्राइक किए हैं। हमले की भयावह वीडियो सामने आई है। इजरायल और अमेरिका के ज्वाइंट ऑपरेशन ने इस हमले को अंजाम दिया है।
यमन में इजरायली और अमेरिकी हमलों ने होदेइदाह बंदरगाह को निशाना बनाया। कथित तौर पर इजरायली हवाई हमलों ने यमन के होदेइदाह में एक सीमेंट संयंत्र को नष्ट कर दिया। लगभग 30 इजरायली युद्धक विमानों ने 12 हमले किए, संयुक्त अमेरिकी-इजरायली अभियानों की पुष्टि हुई। अमेरिकी युद्धक विमानों ने सना को भी निशाना बनाया।

हूति ने तेल अवीव के एयरपोर्ट पर दागी थी मिसाइल
एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हवाई हमलों से हूति विद्रोहियों की ओर से दागे जाने वाले मिसाइलों को रुकने की संभावना नहीं है, और इजरायली वायु सेना संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए तैयारी कर रही है। बता दें, बीते दिन इजरायल के तेल अवीव में हूति विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक कर दिया। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह यमन से दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के पास गिरी। इजरायली अधिकारियों की ओर से एक वीडियो भी पोस्ट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि पास की सड़क पर गाड़ी चला रहा एक शख्स मिसाइल गिरने के बाद छिपने के लिए रुक गए। वहीं हवाई अड्डे के पास काले धुएं का गुबार ऊपर उठता नजर आया।
इजरायली मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जो आश्रय स्थल की ओर जा रहे थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने एक बयान में कहा: "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना अधिक ताकत से मारेंगे"।
इसे भी पढ़ें: 'पट्टा' नहीं, इजरायल को चाहिए पूरे गाजा पर कब्जा, PM नेतन्याहू के मास्टर प्लान को कैबिनेट में मिली मंजूरी
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 23:06 IST