अपडेटेड 5 August 2024 at 19:59 IST
बांग्लादेश में अभी भी हालत ठीक नहीं, पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर में लगाई आग
Bangladesh Government Crisis: दर्शनकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर को भी आग के हवाले कर दिया है।
Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को राजधानी ढाका में शेख हसीना के सरकारी आवास में लूटपाट और जमकर तोड़फोड़ की, उनके पिता मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़ों से तोड़ दिया और उनकी पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के रूप में हसीना के जाने का जश्न मना रहे थे। उनके सामने जो भी आ रहा है उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं। यहां तक कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर को भी नहीं छोड़ा।
शेख हसीना ने उनकी सरकार के खिलाफ हो रहे व्यापक प्रदर्शन के बीच इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन और आगजनी जारी है। पिछले महीने शुरू हुए ये विरोध प्रदर्शन, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने वाली कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग के साथ शुरू हुए थे। बाद में ये विरोध सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी लगातार जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर को भी आग के हवाले कर दिया है।
भारत में है शेख हसीना
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। फिलहाल वो भारत में हैं। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से NSA अजित डोभाल ने करीब एक घंटे तक मुलाकात की। सूत्रों से खबर है कि शेख हसीना कुछ दिन भारत में रुक सकती हैं। भारत सरकार शेख हसीना को ब्रिटेन में शरण मिलने तक अंतरिम समय के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी। भारत ने केवल अंतरिम प्रवास को मंजूरी दी है। इससे पहले खबर थी कि शेख हसीना दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगी।
भारत-बांग्लादेश व्यापार रोका गया
भारत-बांग्लादेश व्यापार सोमवार दोपहर से रोक दिया गया। कारोबारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण अशांति के बीच यह कदम उठाया गया। पिछले दो दिनों से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद व्यापार बाधित है। बांग्लादेश सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तीन दिन के लिए पूर्ण छुट्टी की घोषणा की है और इसलिए बांग्लादेश की सीमाएं व्यापार के लिए भी बंद हैं। पेट्रापोल के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि सरकार की ओर से व्यापार पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 19:08 IST