अपडेटेड 15 January 2023 at 14:24 IST
Nepal Plane Crash: नेपाल के वो 5 बड़े व‍िमान हादसे, जिसने पड़ोसी देश समेत दुनिया को हिला डाला
Nepal Plane Crash : नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इससे पहले भी नेपाल में कई बड़े विमान हादसे सामने आए हैं।
Nepal Aircraft Crash: नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Pokhara International Airport) पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है जिस तरह रविवार 11 बजकर 10 मिनट पर विमान में धमाका हुआ, उससे विमान में किसी के भी जीवित बचने की संभावना कम ही है। ऐसा विमान हादसा नेपाल में कोई पहली बार नहीं, इससे पहले भी नेपाल में कई बड़े विमान हादसे सामने आए हैं।
2022 में हुई थी विमान हादसे में 22 लोगों की मौत
साल 2022 में नेपाल में तारा एयर के 9 NEAT विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। विमान में चार भारतीय भी सवार थे। यह हादसा 31 मई 2022 को हुआ था।
2018 में 51 लोगों की मौत से दहला था नेपाल
साल 2018 में यूएस-बांग्ला एयरलाइंस, काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा 12 मार्च 2018 को हुआ था। इस हादसे में करीब 51 लोगों की मौत हुई थी। जांच में सामने आया था कि कॉकपिट में बैठकर पायलट सिगरेट पी रहा था, जिसके कारण यह भयानक हादसा हुआ।
2012 के विमान हादसे में हुई थी 19 लोगों की मौत
साल 2012 में सीता एयर फ्लाइट क्रैश हुई थी जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी। यह हादसा सितंबर 2012 में हुआ था।
साल 2011 में 19 यात्रियों की हुई थी मौत
साल 2011 में बुद्ध एयर फ्लाइट विमान हादसे में सभी 19 यात्री हादसे का शिकार हो गए थे। यह दुर्घटना 25 सितंबर 2011 को हुई थी। यह फ्लाइट नेपाल के ललितपुर के पास क्रैश हुई थी।
बता दें कि खराब वायु सुरक्षा के लिए नेपाल बदनाम है। यूरोपीय संघ ने सुरक्षा कारणों से सभी नेपाली एयरलाइंंंस को दिसंबर 2013 में अपने हवाई क्षेत्र से निकलने पर प्रतिबंधित कर दिया था।
Published By : Shyam Goyal
पब्लिश्ड 15 January 2023 at 13:55 IST