अपडेटेड 4 September 2023 at 23:47 IST
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं ने समुदाय के सदस्यों के अपहरण के खिलाफ प्रदर्शन किया
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कश्मोर में कुछ हिंदुओं का अपहरण होने के विरोध में समुदाय के सदस्य अन्य धर्मों के लोगों के साथ शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कश्मोर में कुछ हिंदुओं का अपहरण होने के विरोध में समुदाय के सदस्य अन्य धर्मों के लोगों के साथ शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया में सोमवार को आई खबर से यह जानकारी मिली।
डॉन डॉट कॉम की खबर के अनुसार, सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की अल्पसंख्यक इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चांद माहर ने कहा कि डेरा मोर इलाके में बीते शुक्रवार से प्रदर्शन किया जा रहा है। यह क्षेत्र सिंध-पंजाब सीमा के पास है।
माहर ने कहा कि हिंदू समुदाय के तीन सदस्यों का डकैतों ने अपहरण कर लिया है। इन लोगों की पहचान मुखी जगदीश कुमार, सागर कुमार और जयदीप कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुनीर नाइज नाम का एक मुस्लिम चिकित्सक भी पिछले 40 दिनों से बंधक है। उन्होंने बताया कि कश्मोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमजद शेख ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया है कि बंधकों को शीघ्र मुक्त करा लिया जाएगा।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 4 September 2023 at 23:43 IST