अपडेटेड 19 December 2025 at 11:22 IST
पहले पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाकर लगाई आग... बांग्लादेश में हिंदू युवक के साथ क्रूरता की सारी हदें पार
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में उस्माद हादी की मौत के बाद हिंसा की आग फिर भड़क गई। कट्टरपंथियों ने कई शहरों में आगजनी, तोड़फोड़ और हमले किए हैं। इस बीच भीड़ ने दीपू दास नाम के एक हिंदू युवक की वहां बेरहमी से हत्या की गई। यही नहीं, हत्या के बाद भी लोगों ने उसके शव के साथ क्रूरता की हदें पार की।
Bangladesh news: पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल उठा है। कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या से वहां फिर हालात बेकाबू हो गए हैं। कट्टरपंथियों ने ढाका समेत कई शहरों में आगजनी, तोड़फोड़ और हमले किए। इस बीच बांग्लादेश में बेरहमी से एक हिंदू की हत्या का मामला भी सामने आया है। भीड़ के दीपू दास नाम के हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। यही नहीं उसकी शव के साथ क्रूरता की हदें पार की गई।
उस्मान हादी इस्लामी संगठन इंकलाब मंच का प्रवक्ता थे। गुरुवार, 18 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में उन्हें दम तोड़ दिया। एक हफ्ते पहले ढाका में उन्हें गोली मारी गई थी, जिसके बाद से उस्मान की हालत नाजुक बनी हुई थी। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई।
भीड़ ने हिंदू युवक की हत्या की
बांग्लादेश में भड़की हिंसा की एक भयावह तस्वीर भालुका से सामने आई है। यहां दीपू दास नाम के हिंदू युवक की कट्टरपंथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं, उसके शव के साथ भी क्रूरता की गई है। दीपू दास के शव को रस्सी से पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई।
फिर पेड़ से लटकाया शव और…
पुलिस ने बताया कि यह घटना भालुका के स्क्वायर मास्टर बारी के दुबालिया पारा इलाके में हुई। वह स्थानीय कपड़ा कारखाने में काम करता था और किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब 9 बजे आक्रोशित भीड़ ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में घेर लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में शव को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
कौन थे शरीफ उस्मान हादी?
शेख हसीना विरोधी इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी थे। बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई 2024 में हुए विद्रोह के बाद वो एक प्रमुख नेता के रूप भी उभरे थे। बता दें कि इंकलाब मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है, जो घोर रूप से भारत विरोधी है। फरवरी 2026 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने हैं, जिसके उस्मान हादी उम्मीदवार थे। उन्होंने ढाका-8 से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।
कुछ दिनों पहले हादी एक नक्शे के चलते भी सुर्खियां में आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक तथाकथित ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा सर्कुलेट किया, जिसमें भारतीय इलाके के कुछ हिस्से को शामिल कर दिखाया गया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 11:22 IST