अपडेटेड 23 October 2024 at 21:01 IST
BREAKING: हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह को सबसे बड़ा झटका, इजरायल ने हाशिम सैफीद्दीन का किया खात्मा
Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि शीर्ष सदस्य हाशिम सैफीद्दीन, जिसके समूह का अगला नेता होने की उम्मीद थी। वो इजराइली हवाई हमले में मारा गया।
Israel -Hezbollah news: इजरायल की सेना हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूट रही है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतारने के बाद IDF ने हिजबुल्लाह को सबसे बड़ा जख्म दिया है। नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल ने उनके संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सैफीद्दीन को भी मार गिराया है। हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि शीर्ष सदस्य हाशिम सैफीद्दीन, जिसके समूह का अगला नेता होने की उम्मीद थी। इजराइली हवाई हमले में मारा गया है।
इससे पहले इजरायल ने दावा किया था कि उसने इस महीने की शुरुआत में बेरूत में हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक नेता हाशिम सैफीद्दीन को मार गिराया था, जिसके पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में मारे गए संगठन प्रमुख हसन नसरल्लाह की जगह लेने की प्रबल संभावना थी। हालांकि हिजबुल्लाह की ओर से सैफीद्दीन के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन अब हिजबुल्लाह ने भी इसकी पुष्टि की है।
अक्टूबर की शुरुआत में हुई थी मौत
इजरायल के अनुसार अक्टूबर की शुरुआत में किए गए हमले में सैफीद्दीन और हिजबुल्लाह के 25 अन्य नेता मारे गए थे। पिछले सप्ताह इजरायल ने गाजा में युद्ध के दौरान हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को भी मार गिराया था। बेरूत के जिस उपनगर में सैफीद्दीन की मौत हुई थी, वहां मंगलवार को फिर से हवाई हमले किए गए। इन हमलों में उस इमारत को निशाना बनाया गया है, जिसमें इजरायल के दावे के अनुसार हिजबुल्लाह का ठिकाना था।
हाशिम सैफीद्दीन, हसन नसरल्लाह का रिश्तेदार था। सैफीद्दीन को हिजबुल्लाह की जिहाद काउंसिल ने नियुक्त किया था और वो आतंकी समूह के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की देखरेख कर रहा था।
अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान
इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि नेताओं को सिनवार की मौत को युद्ध खत्म करने के एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए। एंटनी ब्लिंकन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इजरायल को फलस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजने में और अधिक मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने ब्लिंकन के साथ दो घंटे से अधिक समय तक चली उनकी बैठक को सार्थक बताया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 20:49 IST