अपडेटेड 6 March 2025 at 08:34 IST
'POK मिलते ही कश्मीर का मसला हल होगा...', लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा दावा, स्टेप-बाई-स्टेप बताया भारत का प्लान
Jaishankar on Kashmir : लंदन में एस. जयशंकर ने स्टेप-बाई-स्टेप भारत का प्लान बताते हुए कहा कि "हमने अधिकांश कश्मीर मुद्दे को हल करने में अच्छा काम किया है।"
India Pakistan Relations : भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं। बुधवार को विदेश मंत्री ने ब्रिटेन में अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। एस जयशंकर लंदन में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। लंदन में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान साफ शब्दों में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय है। उन्होंने बुधवार को लंदन के एक स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर जवाब में कश्मीर को लेकर भारत का पूरा प्लान बता दिया। उन्होंने कहा कि हम स्टेप-बाई-स्टेप आगे बढ़ रहे हैं। हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है और सफलता से विधानसभा चुनाव कराएं।
तीन चरण हुए पूरे
एस. जयशंकर ने स्टेप-बाई-स्टेप भारत का प्लान बताते हुए कहा कि "हमने अधिकांश कश्मीर मुद्दे को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि धारा 370 को हटाना एक कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था और चुनाव कराना तीसरा कदम था। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आश्वासन देता हूं। कश्मीर का समाधान निकल जाएगा।"
जयशंकर से पूछा गया ये सवाल
एस. जयशंकर से सवाल पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का उपयोग कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने भारत का पूरा प्लान दुनिया के सामने रख दिया। जयशंकर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शासन भारत के हित में है।
आपको बता दें, विदेश मंत्री शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ब्रिटेन लौटेंगे, उसके बाद शनिवार को उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में भारत के एक और वाणिज्य दूतावास का उद्धाटन करेंगे। 8 मार्च को मैनचेस्टर के ‘ओल्ड ट्रैफर्ड’ स्टेडियम में प्रवासी समुदाय के लिए एक कार्यक्रम आयोजित होने की उम्मीद है। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 08:24 IST