अपडेटेड 4 October 2023 at 00:26 IST
रोते-बिलखते बच्‍चे, बेलन और लात घूंसों से बहू को पीटता ससुर...VIDEO ने बता दी बेशर्म पाकिस्‍तान की हकीकत!
पाकिस्तान में किस तरह से महिलाओं का दबाया जाता है और महिला को किस बदतर स्थिति में रखा गया है। वायरल हो रहा ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है।
सोशल मीडियो पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते हैं। घरेलू हिंसा से जुड़े कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं, जो हमें कई बार बहुत परेशान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान का वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बेहद ही बेरहमी से बच्चों के सामने अपनी बहू की पिटाई कर रहा है। बेरहम ससुर बेलन से महिला को पीटता रहा महिला और बच्चे रो-रोकर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन बेरहम को जरा भी तरस नहीं आया।
खबर में आगे पढ़ें...
- किसी बात को लेकर हुई महिला की पिटाई?
- वायरल वीडियो में पाकिस्तान में कहां का है?
- मंजर देख दहल जाएगा आपका दिल
पाकिस्तान में किस तरह से महिलाओं का दबाया जाता है और महिला को किस बदतर स्थिति में रखा गया है। यह किसी से छुपा नहीं है। पाकिस्तान में महिलाओं पर जमकर जुल्म ढाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति न केवल दयनीय है, बल्कि उनकी जिंदगी नर्क से भी बदतर है।
बेलन और लात घूंसों से पिटाई
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान के शेखूपुरा का बताया जा रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपनी बहू को बहुत ही बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो में आरोप लगाया है कि शेखपुरा में ससुर अपनी बहू पर अत्याचार कर रहा है। वीडियो में बच्चे रो रहे हैं और अपनी मां को बचाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। बच्चे अपनी मां से कह रहे हैं कि 'मां आप अपने कमरे में जाओ'।
बताया जा रह है कि ससुर ने अपनी बहु को इसलिए मारा कि उससे खाना परोसने में देरी हो गई थी। वीडियो में पीड़ित बहु असाहय बैठी पिटती रहती है। बेरहम ससुर बेलन, थप्पड़ और लात-घूंसों से ताबड़तोड़ पीट रहा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 October 2023 at 00:26 IST