अपडेटेड 8 March 2025 at 09:59 IST
विदेश मंत्री जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन
External Affairs Minister Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।
External Affairs Minister Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।
नये भारतीय वाणिज्य दूतावास में समुदाय के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह कदम भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती और प्रवासी समुदाय के योगदान की सराहना का प्रतीक है।
जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने बेलफास्ट में हमारी ब्रिटेन और यूरोपीय नीतियों के लिए कई मायनों में एक मिलन स्थल देखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम देख सकते हैं कि इस (क्षेत्र) की दोनों तक विशेष पहुंच है। दिलचस्प बात यह है कि हम समानांतर रूप से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ दोनों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं, जिसे हम जल्द ही पूरा करने की उम्मीद करते हैं।’’
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 09:59 IST