अपडेटेड 19 December 2023 at 11:28 IST
पाकिस्तान: निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी में संगठनात्मक चुनाव पर फैसला सुरक्षित रखा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के नेतृत्व वाली ईसीपी की समिति ने प्रतिद्वंद्वी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
Pakistan News: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी में विवादास्पद संगठनात्मक चुनावों को चुनौती देने वाले एक मामले में सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
ईसीपी की पांच सदस्यीय समिति ने पेशावर में दो दिसंबर को हुए संगठनात्मक चुनाव के खिलाफ पीटीआई के सदस्यों द्वारा दायर कई याचिकाओं की सुनवाई पूरी की। पीटीआई के पूर्व नेता अकबर एस. अहमद के नेतृत्व में कई याचिकाकर्ताओं ने पार्टी पर चुनाव के नाम पर मनमाने तरीके से पदाधिकारियों का चयन करने का आरोप लगाते हुए ईसीपी में इसे चुनौती दी है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के नेतृत्व वाली ईसीपी की समिति ने प्रतिद्वंद्वी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 00:03 IST