अपडेटेड 20 May 2024 at 11:53 IST

Ebrahim Raisi Death: रईसी का निधन, कौन होगा अगला राष्ट्रपति? ईरान-इजरायल तनाव के बीच सबसे बड़ा सवाल

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन के बाद अब अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसपर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। जानें क्या कहता है ईरान का कानून।

ईरान के राष्ट्रपति का निधन | Image: X

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान की विमान हादसे में मौत हो गई। बता दें, विमान हादसे में राष्ट्रपति रईसी के आकस्मिक निधन के बाद अब सवाल ये उठता है कि आखिर ईरान की सत्ता कौन संभालेगा। ईरान का अगला राष्ट्रपति किसे बनाया जा सकता है? जनाते हैं कि इस्लामिक रिपब्लिक का कानून इस बारे में क्या कहता है?

बता दें, रईसी अजरबैजान की सीमा से वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। रईसी सुप्रीम लीडर की रेस में भी थे। ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार अगर पद पर रहने के दौरान ही किसी राष्ट्रपति की मौत हो जाती है तो, फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पद संभालना होता है। हालांकि, राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई से मंजूरी लेनी होती है।

ऐसे में ईरानी राष्ट्रपति के पद पर रहने के दौरान मौत हुई है, इसलिए उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इससे पहले देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई से मंजूरी लेनी होगी। खबर ये भी है कि मोखबर सर्वोच्च नेता खामनेई के करीबी हैं। ऐसे में उनके पद संभालने की अटकलें और भी तेज है।

ईरान में राष्ट्रपति ही है सरकारी कामकाज का मुखिया

ईरान में राष्ट्रपति ही सरकारी कामकाज का प्रमुख होता है। हालांकि, पहले स्थान पर सर्वोच्च नेता होता है और उसके बाद राष्ट्रपति। राष्ट्रपति ही विश्व स्तर पर ईरान का प्रतिनिधि होता है।

ईरान में कैसे बनते हैं राष्ट्रपति?

ईरान में एक काउंसिल गठित किया जाता है, जो राष्ट्रपति चुनता है। इस काउंसिल में फर्स्ट वाइस प्रेसीडेंट, संसद के स्पीकर और न्यायपालिका के मुखिया शानिल होते हैं। काउंसिल मेंबर्स 50 दिनों के भीतर देश का राष्ट्रपति चुनते हैं। बता दें, रईसी को साल 2021 में ईरान का राष्ट्रपति चुना गया था। और नियम के अनुसार साल 2025 में ईरान का अगला राष्ट्रपति चुना जाना था।

रईसी की मौत पर सुप्रीम लीडर ने जताई चिंता

ईरान के सुप्रीम लीडर समेत पूरे देश के लिए ये एक चिंता का विषय है। राष्ट्रपति के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है। जब तक मौत की पुष्टि नहीं हुई थी, तो सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि खुदा राष्ट्रपति और उनके साथियों को वापस हमें लौटा देगा। सभी लोगों को उनकी बेहतरी के लिए दुआ करनी चाहिए। ईरान के लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। देश में चल रहे किसी भी काम में कोई रुकावट नहीं आएगी।"

इसे भी पढ़ें: Ebrahim Raisi Death: राष्ट्रपति रईसी के निधन पर PM मोदी बोले- 'दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ है'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 11:49 IST