अपडेटेड 1 September 2025 at 13:33 IST

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से त्राहिमाम, 5 झटकों से उजड़ गए कई परिवार, 600 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आए भूकंप से भारी तबाही मची है। अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, हजारों लोग घायल हैं। हर तरफ चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही है।

Afghanistan Earthquake of 6.3 Magnitude | Image: AP

अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही मची है। भूकंप ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई तो 600 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में अब भी बड़ी संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका है। झटके इतने जोरदार थे कि पाकिस्तान से लेकर भारत के भी कुछ इलाकों में इसे महसूस किया गया।


अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से त्राहिमाम मच गया है। रिक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता वाला यह भूकंप जलालाबाद के पास, जमीन से मात्र 8 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। भूकंप से दाराह-ए-नूर-जिले के साटिन गांव में सबसे ज्यादा तबाही मची है। शुरुआत में 9 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही थी। मगर मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

भूकंप से अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत

अंधेरी रात में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, अचानक धरती कांप उठी। मकान ढह गए, सड़कें फट गईं, और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई घर मलबे में तब्दील हो गए। अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने बताया कि यह भूकंप इतना विनाशकारी था कि कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए।

कई गांव पूरी तरह तबाह

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने बताया कि यह भूकंप इतना विनाशकारी था कि कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। वहीं, जन स्वास्थ्य विभाग के नकीबुल्लाह रहीमी ने भूकंप को लेकर कहा, यह एक त्रासदी है। तेज झटकों ने घरों को कागज की तरह घिरा दिया।" घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां डॉक्टर लगातार घायलों की  जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी हैं। नांगरहार प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही मची है। 

भूकंप के 5 झटकों से कांपा अफगानिस्तान

जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप का पहला झटका रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11.47 बजे महसूस हुआ है। वहीं, दूसरा झटका 4.5 तीव्रता का 20 मिनट बाद आया, जबति तीसरा थोड़ी देर बात ही 5.2 तीव्रता का आया। इसके थोड़ी देर बाद लगातार दो झटके महसूस हुए। देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर 6.3 तीव्रता को जोरदार झटका आया जो सब कुछ तबाह कर दिया। 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के करीबी ने उगला भारत के खिलाफ जहर, ब्राह्मण जाति का निकाला एंगल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 13:30 IST