अपडेटेड 28 March 2025 at 16:58 IST
Bangkok, Myanmar Earthquake: सड़क धंसी, इमारत गिरी...7.7 की तीव्रता से हाहाकार, हजारों मौत की आशंका;बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित
थाईलैंड और म्यांमार के शक्तिशाली भूकंप से कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबों में कई लोग फंसे हुए हैं।
Earthquake in Bangkok-Myanmar: शुक्रवार (28 मार्च) को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक में भारी तबाही मचा दी है। म्यांमार में भी 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप ने बड़ी-बड़ी इमारतें चंद सेकेंड में मलबे में तब्दील हो गई, सड़कों पर दरारें आ गई... चारों ओर भूकंप के बाद तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है। दोनों देशों से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियोज देख रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि बैंकॉक में दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। भूकंप की वजह से दोनों देशों में भारी नुकसान की आशंका है।
थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी घोषित
भूकंप से मची तबाही के बीच अबतक कितने लोगों की मौत हुई, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई। अबतक म्यामांर में 2 लोगों की मौत ही पुष्टि हुई है। हालांकि भूकंप के बाद सामने आए मंजर को देख हजारों मौत की आशंका जताई जा रही है। भूकंप के बाद थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई।
मलबों में फंसे हैं कई लोग
थाईलैंड और म्यांमार के शक्तिशाली भूकंप से कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। भूकंप के बाद बैंकॉक में पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवाएं भी रोक दी गई हैं। साथ ही एयरपोर्ट और सबवे सबकुछ बंद कर दिए गए।
थाईलैंड की PM ने आफ्टरशॉक के लिए चेताया
थाइलैंड की PM पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने लोगों को आफ्टरशॉक के लिए भी तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ घंटों में अगर भूकंप के झटके आते हैं तो उसके लिए तैयार रहें। मैं आप सभी से शांत बनाए रखने का अनुरोध करती हूं। हर एजेंसी और मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है और वह मदद के लिए तैयार हैं।
रूंह कंपा देना मंजर
सोशल मीडिया पर भूकंप की जो वीडियोज सामने आ रहे हैं वो काफी भयावह है। इनमें ताश के पत्तों की तरह गंगनचुंबी इमारतें ढहती दिख रही हैं। चारों ओर चीख पुकार और जान बचान के लिए भागते लोग नजर आ रहे हैं। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों में बने ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं।
चीन-भारत तक महसूस हुए झटके
भूकंप इतना तेज था कि बैंकॉक और म्यांमार के अलावा इसके झटके आसपास के देशों में भी महसूस किए गए हैं। बांग्लादेश भी तेज तीव्रता के भूकंप से दहल उठा। जहां उसकी तीव्रता 7.3 मापी गई है। इतना ही नहीं भूकंप का असर भारत पर भी पड़ा। मेघायल में 4 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा चीन के भी कुछ इलाकों में झटके महसूस किए गए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 16:13 IST