अपडेटेड 5 April 2025 at 08:09 IST
BIG BREAKING: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके से कांप उठी इस देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 थी तीव्रता
न्यू पापुआ गिनी में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई।
न्यू पापुआ गिनी में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतवानी जारी कर दी गई थी। हालांकि स्थित काबू में होने के बाद चेतावनी को वापस ले लिया गया है। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से ज्यादा नीचे नहीं था। इस वजह से सुनामी का खतरा नहीं है। किसी भी तरह के जान-मान की हानि की खबर नहीं है।
भूकंप के तुरंत बाद पापुआ न्यू गिनी के कुछ तटीय हिस्सों में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। पास के सोलोमन द्वीपों के लिए भी 0.3 मीटर तक की छोटी लहरों की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, स्थिति का आकलन करने के बाद कुछ ही घंटों में इन सभी चेतावनियों को रद्द कर दिया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 08:09 IST