अपडेटेड 17 June 2025 at 19:00 IST
Israel-Iran War: डोनाल्ड ट्रंप के किस बयान से तेहरान में मची खलबली, 1 करोड़ लोग शहर छोड़कर भागेंगे?
Iran-Israel Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जी-7 समिट छोड़कर बीच में आने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या कुछ बड़ा होने वाला है। वहीं ट्रंप की चेतावनी से ईरान में खलबली मची है।
Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित जी-7 समिट बीच में ही छोड़कर वापस वॉशिंगटन लौट गए। इस पर ट्रंप ने दावा किया कि कुछ बड़ा होने वाला है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेहरान खाली करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो कुछ बड़ा करने वाले हैं? क्या ट्रंप की चेतावनी के बाद तेहरान में रह रहे 1 करोड़ लोग शहर छोड़कर भागेंगे?
इजरायल और ईरान के बीच दिन पर दिन बढ़ रहे संघर्ष की इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें टिकी है। दोनों देशों के एक-दूसरे पर हमले बढ़ गए हैं। अमेरिका इस संघर्ष में खुलकर इजरायल का साथ दे रहा है। अबतक तो इस जंग में अमेरिका सीधे तौर पर कूदा नहीं है, लेकिन ट्रंप के जी-7 से लौटने और उनकी चेतावनी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनकी योजना ऐसी ही कुछ है?
ट्रंप ने दी तेहरान खाली करने की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार (16 जून) की रात ईरान में उस वक्त दहशत फैला दी जब उन्होंने पूरे तेहरान शहर को खाली करने की अचानक चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि ईरान को उस सौदे पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।"
ट्रंप ने इस चेतावनी के पीछे की वजह नहीं बताई, लेकिन उनके बयान से ईरान में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी सामने आने लगे, जिसमें तेहरान से भारी संख्या में लोगों के पलायन की तस्वीरें देखने को मिली। रिपब्लिक भारत इनकी पुष्टि नहीं करता।
तेहरान में मची अफरा-तफरी
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और किए जा रहे दावे के मुताबिक तेहरान में पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं। कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। दावा किया गया कि तेहरान छोड़ कर लोग दूसरे शहरों की ओर जाने लगे।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा में हो रही जी-7 समिट में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे। इस बीच अचानक उनके वहां से लौटने की खबर सामने आई। जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर ट्रंप क्यों लौटे? इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट से वापस आने की वजह भी बताई दी।
G7 समिट छोड़ लौटे ट्रंप, कुछ बड़ा करने वाले हैं?
इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस बयान पर डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति सीजफायर पर काम करने के लिए वापस लौटे हैं। मैक्रों के बयान पर उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा, "पब्लिसिटी के भूखे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस वॉशिंगटन जा रहा हूं ताकि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर काम कर सकूं। गलत! उन्हें नहीं पता कि मैं वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित रूप से इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है।"
ट्रंप ने आगे बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा कि बात इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं।
जान लें कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष 5वें दिन भी जारी है। मंगलवार (17 जून) को ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला का दावा किया। वहीं, उसने मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया। दूसरी तरफ इजरायल के हवाई हमले में ईरान के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है। उन्होंने 4 दिन पहले ही यह पद संभाला था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 19:00 IST